21 मार्च को हो सकती है डोनाल्ड ट्रंप की गिरफ्तारी:समर्थकों से विरोध करने को कहा; पोर्न स्टार के साथ अफेयर छिपाने से जुड़ा है मामला

0

डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कहा कि उन्हें 21 मार्च को गिरफ्तार किया जा सकता है। उन्होंने अपने समर्थकों से इसके खिलाफ प्रदर्शन करने को कहा है। उन्होंने कहा- विरोध करो। हमारे देश का समर्थन करो। हालांकि, उन्होंने ये नहीं बताया कि आरोप क्या होंगे।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव से पहले ट्रंप का एक पोर्न स्टार के साथ अफेयर था। उन्होंने अफेयर को छिपाने के लिए उसे काफी पैसे दिए थे। न्यूयॉर्क में पिछले 5 साल से इस मामले की जांच चल रही है। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

अगर ट्रम्प को इस मामले में दोषी ठहराया गया तो ये किसी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति के खिलाफ लाया गया पहला आपराधिक मामला होगा। आसान शब्दों में कहें तो अब तक अमेरिका के किसी राष्ट्रपति ने आपराधिक आरोपों का सामना नहीं किया है।

सोशल मीडिया पर लिखी गिरफ्तारी की बात
ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रूथ’ पर एक पोस्ट लिखा, कहा कि उन्हें मैनहट्टन डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी के ऑफिस से सीक्रेट इंफोर्मेशन मिली है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि, इस मामले पर डिस्ट्रिक्ट अटॉर्नी ऑफिस के प्रवक्ता ने कोई टिप्पणी नहीं की है।

वहीं, ट्रम्प के वकीलों का कहना है कि लॉ इनफोर्समेंट से इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है। साथ ही कहा कि ट्रम्प का पोस्ट मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है।

ट्रम्प की गिरफ्तारी 2016 के मामले से जुड़ी
डोनाल्ड ट्रम्प 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति थे। 2016 में प्रेसिडेंट इलेक्शन हुए थे। इस दौरान ट्रम्प पर आरोप लगे की उनका पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनियल्स के साथ अफेयर है और इस अफेयर को छुपाने के लिए डेनियल को पैसे दिए गए।

इतना ही नहीं डेनियल्स ने कहा था- ट्रम्प के पूर्व वकील माइकल कोहेन ने मुझे 2016 में चुनाव से ठीक पहले चुप रहने के लिए 1 लाख 30 हजार डॉलर (करीब 1 करोड़ 7 लाख रुपए) दिए थे। हालांकि, ट्रम्प ने डेनियल्स के साथ सेक्शुअल रिलेशन्स के आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि ये मामला राजनीति से प्रेरित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here