देश में कोरोना संक्रमित नए केस में लगातार कमी आ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जानकारी दी गई है कि महानगरों में कोरोना के नए केस में काफी कमी देखी गई है। बीते 24 घंटे के बात की जाए तो देश में कोरोना के 2,85,914 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 665 लोगों की मौत हुई है और 2,99,073 लोग बीमारी से रिकवर हुए हैं। देश में फिलहाल एक्टिव केस की संख्या 22,23,018 है और डेली पॉजिटिव रेट 16.16 फीसदी के करीब है। यदि टीकाकरण की बात की जाए तो देश में अभी तक कोरोना वैक्सीन की 1,63,58,44,536 डोज दी जा चुकी है।
झारखंड में 1490 नए मामले
झारखंड में संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आए और बीते बीते 24 घंटे में 9 लोगों की मौत हुई है। झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार रात जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में राजधानी रांची में 249, पूर्वी सिंहभूम में 202, दुमका में 179 और सिमडेगा में 303 लोग संक्रमित पाए गए।
गुजरात में कोरोना के 16,608 नए मामले
गुजरात में पिछले मंगलवार को COVID19 के 16,608 नए मामले सामने आए। 17,467 मरीज ठीक हुए और 28 मरीजों की मौत हुई। गुजरात में अभी फिलहाल 1,34,261 सक्रिय केस हैं। गुजरात में कोरोना संक्रमण के कारण 10,302 लोगों की मौत हो चुकी है।
पश्चिम बंगाल में घटने लगा कोरोना संक्रमण
पश्चिम बंगाल में सोमवार के मुकाबले मंगलवार को कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी आई है। मंगलवार को राज्य में 4,494 नए मामले सामने आए और 36 मौतें हुईं। एक्टिव केस 80,168 हैं। पश्चिम बंगाल में सकारात्मकता दर 7.12 फीसदी है। वहीं पश्चिम बंगाल में सोमवार को कोविड-19 के 4,546 नए मामले सामने आए, जबकि 37 और मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई।











































