अज्ञात कारणों के चलते हुए विवाद में दो लोगो ने एक युवती पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस वारदात में युवती गंभीर रूप से झुलस गई है।मामला ग्रामीण थाना नवेगांव क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मगरदर्रा पहाड़ी का बताया जा रहा है।
जिसमें एक महिला और एक युवक की इस करतूत से थाना लामता निवासी 25 वर्षीय अनीता पिता लक्ष्मण पन्द्रे आग से झुलस गई है जिसका शासकीय अस्पताल लामता में प्राथमिक उपचार करने के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे लामता निवासी अनिता पन्द्रे ग्राम मगरदर्रा पहाड़ी के पास खड़े होकर बस आने का इंतजार कर रही थी।
उसी समय रूखमणी नेति और अतुल चमार मोटर साईकल से आये ,उसी समय मगरदर्रा पहाड़ी के पास रूखमणी बाई के साथ उसका विवाद होने लगा ,जिसपर अतुल ने बॉटल से कुछ पदार्थ डाल कर उस पर छिडक दिया औऱ माचिस की तीली जलाकर आग लगा कर फरार हो गया ,जिससे युवती गले के नीचे से बुरी तरह से जल गई।घटना के तुरंत बाद अनिता पन्द्रे ने मंदिर द्वार के पास रखे पानी से आग बुझाई ,और बस में बैठकर लामता अपने घर पहुची ,जिसपर उसके परिजनो ने उसे प्राथमिक उपचार के लिये लामता स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहा पदस्थ डॉ अनिल शाक्य ने थाना लामता को मामले की सूचना दी।
डॉ से तहरीर मिलने पर लामता पुलिस स्वास्थ्य केंद्र लामता पहुची जहा उन्होंने अनिता पन्द्रे के बयान दर्ज किए।
उधर युवती का प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय के लिये रिफर किया गया।










































