268 मरीजों ने कराया निशुल्क परीक्षण उपचार

0

अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के तत्वावधान में स्नेह नगर स्थित अग्रसेन भवन पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। ब्रम्हलीन कमलादेवी मिश्रीलाल गोयल की पुण्य स्मृति में आयोजित शिविर में जिला प्रशासन की कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए 268 मरीजों की निशुल्क जांच कर उन्हें आवश्यक दवाइयां भी दी गईं। उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया।

मरीजों के पंजीयन का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के साथ दवाइयां भी प्रदान की जा रही थी। यहा लीवर की विशेष जांच फाइब्रोस्केन भी की गई, जो लीवर की आंतरिक स्थिति जानने के लिए की जाती है। शिविर में 42 मरीजों की मधुमेह, बीपी, डाइट, वजन, बोन डेनसिटी, बीएमआइ एवं ईसीजी की जांचें भी निशुल्क की गई। शिविर के समापन पर अपनी सेवाएं देने वाले सभी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।

केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, महामंत्री पवन सिंघल एवं शिविर संयोजक राजेश इंजीनियर ने बताया कि शिविर में डा. मनीष बिंदल, डा. मोनिका बिंदल, डा. अचल अग्रवाल , डा. सुनील अग्रवाल, डा. सौरभ अग्रवाल, डा. रोहन अग्रवाल, डा. वैभव गोयल, डा. अभिषेक अग्रवाल ने सेवाएं दी। केंद्रीय समिति के पूर्व अध्यक्ष संतोष गोयल, किशोर गोयल, संयोजक राजेंद्र गोयल, अरविं बागड़ी एवं नवीन बागड़ी सहित समिति के पदाधिकारियों ने पूरे समय शिविर की व्यवस्थाएं संभाली। समिति के प्रमुख संरक्षक विनोद अग्रवाल, प्रेमचंद गोयल, दिनेश मित्तल एवं कुलभूषण मित्तल ने भी शिविर का अवलोकन किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here