भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रिय कार्यालय भोपाल, से प्राप्त 5 दिवसीय मध्यम श्रेणी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, बालाघाट जिले के कुछ-कुछ स्थानों में 03 से 5 मई को गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की सभावना है ।
हवा की गति 9.1 से 10.4 किलोमीटर प्रति घंटे दक्षिण पूर्वी रहने की सम्भावना है। साथ ही इन दिनों में हल्के से मध्यम बादलों के बने रहने की संभावना है।
राणा हनुमानसिंह कृषि विज्ञान केन्द्र, बड़गांव, बालाघाट के मौसम वैज्ञानिक धर्मेंद्र आगाशे ने बताया कि किसानों को सलाह दी गई है कि बढ़ते तापमान को देखते हुए, अत्याधिक गर्मी होने की स्थिति में ठन्डे पानी से शरीर को पोछे या कई बार स्नान करे। धूप तथा गर्म हवावो के संपर्क में आने के बाद तुरंत स्नान ना करे। पानी, छाछ, ओ.आर.एस. का घोल या घर में बने पेय जैसे लस्सी, नींबू का पानी, आम का पना इत्यादि का अधिक मात्रा में सेवन करे। धूप तथा गर्म हवाओं के संपर्क में आने के बाद तुरंत स्नान ना करे।










































