महिला अपराधों की रोकथाम को लेकर सरकार के द्वारा मध्य प्रदेश के कुल 700 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क का शुभारंभ किया जा रहा है न्यायाधिपथी प्रकाश श्रीवास्तव द्वारा 31 मार्च को ऊर्जा महिला हेल्थ दक्ष का भोपाल में विधिवत शुभारंभ किया जाएगा यह जानकारी एसपी अभिषेक तिवारी ने पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी
पत्रकारों से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि पूर्व में जिले में 4 थानों में ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई थी जिनकी संख्या बढ़ाकर अब 10 कर दी गई है और इन 10 स्थानों का चयन वहां पर घटित होने वाले महिला अपराधों को देखते हुए किया गया है जहां ऊर्जा महिला डेस्क प्रभारी द्वारा किसी भी पीड़ित महिला को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी जिनके विधिवत नंबर भी जारी किए गए










































