34 वी जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता संपन्न

0

जिला तैराकी संघ के तत्वाधान में 24 मई बुधवार को 34 वीं जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रीन वैली स्कूल डोंगरिया के स्वीमिंग पुल में प्रातः 7 बजे से किया गया है। जिसमें तैराकी की विधा फ्री-स्टाईल, बैक स्टोक, ब्रेस्ट स्टोक एवं बटर फ्लाई तथा बालक, बालिका जूनियर वर्ग, सब जूनियर वर्ग और सीनियर वर्ग की रेले प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में चार ग्रुप-ए, बी,सी और डी में 8 से लेकर 17 साल तक के बालक, बालिकाओं ने हिस्सा लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। एनआईएस तैराकी कोच प्रशांत कुशवाहा और योगेन्द्र सिह ठाकुर के मार्गदर्शन में आयोजित इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 11 तैराक प्रतिभागियों आर्य भोयरकर, हर्षा खेरकर, मोनिका श्रीवास, मुकित श्रीवास, दिव्यांश सिंह, हर्ष जोतवानी सहित अन्य 5 का चयन किया गया है। जो आगामी 1 जून से 4 जून तक नीमच के नगरपालिका तरूण पुष्कर में आयोजित राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में जिले की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे।प्रतियोगिता का शुभारंभ आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन के मुख्य आतिथ्य, नपा पूर्व अध्यक्ष रमेश रंगलानी की अध्यक्षता और समाजसेवी किरणभाई त्रिवेदी, राकेश सचान, नपाध्यक्ष श्रीमती भारती सुरजीतसिंह ठाकुर के विशिष्ट आतिथ्य में किया गया। अतिथि देवो भवः की परंपरानुसार जिला तैराकी संघ द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्पहार से किया गया। इस दौरान जिला तैराकी संघ अध्यक्ष संजीव अग्रवाल, सचिव महेन्द्र सुराना, उपाध्यक्ष नितेन्द्र श्रीवास्तव, शिव मुवनेश्वर, कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार अग्रवाल, सुनील सुनेरी, संजीव चीनु जैन, संदीप बंटी चंदेल, दिलीप खैरकर, संजय भोयरकर, रमाकांत नगपुरे, खेमचंद जोतवानी, कुंदन पनोरे, पप्पु जायसवाल, डॉ. अक्षत कटरे, संजय सावलानी, निलेश सुराणा, शरद श्रीवास्तव, सीएम राईज शिक्षक खेल राजेश सोनेकर, पर्वतराव केलकर, सतीश भारद्वाज, श्री मिश्रा सहित अन्य प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here