लाकडाउन के दौरान बंद दुकान से करीब 40 हजार रुपिये की बैटरी चोरी करने वाले मामले का 24 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने बैटरी चुराने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस की गिरफ्त में आए तीन आरोपियों में दो आरोपी वार्ड नंबर 24 झुग्गी झोपड़ी के बताए जा रहे हैं तो वही चोरी की इस वारदात में लिप्त एक अन्य आरोपी नाबालिग बताया गया है जिनके पास से पुलिस ने चोरी की 5 नग बैटरी जप्त उन्हें न्यायालय में पेश किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दीनदयाल पुरम एचआईजी 11 कॉलोनी निवासी व्यापारी कैलाश चौरड़िया ने कोतवाली में शिकायत की थी कि लॉकडाउन के दौरान दुकान बंद थी, लॉकडाउन के बाद जब वह दुकान को खोलकर देखे तो किसी अज्ञात चोर द्वारा 5 बैटरी की चोरी कर ली गई थी जिसमें कोतवाली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी की धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्व कर विवेचना में लिया था।
वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना करते हुए कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना वार्ड नंबर 24 झुग्गी झोपड़ी निवासी दो युवक आरोपी देवेन्द्र भारद्वाज और देवा धुर्वे के साथ ही एक बाल अपचारी को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने चोरी करना स्वीकार किया।