412 करोड़ में नीलाम हुआ गुलाबी हीरा

0

हांगकांग में शुक्रवार को एक गुलाबी हीरा 412 करोड रुपए से अधिक में नीलाम हुआ है। इस हीरे की नीलामी 39 करोड़ 20 लाख हांगकांग डॉलर मैं हुई है। इस हीरे ने नीलामी के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहली बार 11.15 कैरेट के इस हीरे ने विश्व का उच्चतम कीर्तिमान स्थापित किया है।
वलीयमसन पिक स्टार नीलाम होने वाला दूसरा सबसे बड़ा गुलाबी हीरा है। गुलाबी हीरे सबसे दुर्लभ और सबसे मूल्यवान होते हैं।
पहला गुलाबी हीरा 23.60 कैरेट का विलियमसन हीरा है। 1947 में दिवंगत महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को शादी के तोहफे के रुप में मिला था। दूसरा 59.60 कैरेट का पिक स्टार हीरा है। जो 2017 में रिकॉर्ड 7 करोड़ 12 लाख अमेरिकी डालर में बिका था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here