पंचायत चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शांति कायम रखने हेतु पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ द्वारा क्षेत्र के गुंडा बदमाश, निगरानी बदमाश तथा न्यायालय से जारी स्थाई वारंटी, गिरफ्तारी वारंटी की धरपकड़ शुरू कर दी गई है।
इसी कड़ी में सघन चेकिंग एवं आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु थाना कोतवाली नवेगांव भरवेली तथा वारासिवनी में पदस्थ अधिकारी कर्मचारियों को अलग-अलग टीम गठित कर संपूर्ण कार्रवाई की गई।
जिसमे 28 मई की रात्रि में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक के एस गहलोत के नेतृत्व में गठित की गई 6 टीम के द्वारा कोतवाली क्षेत्र में दबिश दी गई। इस दौरान 40 निगरानी बदमाश, 13 गुंडा बदमाशों को चेक किया गया। उक्त कार्रवाई के दौरान कुल 8 गिरफ्तारी वारंट, दो स्थाई वारंट तथा एक जिला बदर को गिरफ्तार किया गया।
भरवेली थाना प्रभारी प्रदीप कुमार खन्ना के नेतृत्व में गठित की गई 2 टीम के द्वारा 8 गुंडा बदमाश, 6निगरानी बदमाश चेक किए गए तथा 3 गिरफ्तारी वारंट तामिल किए गए।
भरवेली थाना प्रभारी नीरज कुमार के नेतृत्व में 3 टीम के द्वारा 13 गुंडा बदमाश, 14 निगरानी बदमाश चेक किए गए और 2 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
वारासिवनी में थाना प्रभारी कैलाश सोलंकी के नेतृत्व में 3 टीम के द्वारा 8 गुंडा बदमाश, 6 निगरानी बदमाश चेक किए गए इस कार्रवाई के चलते 11 गिरफ्तारी वारंट तामील किए गए।
इस प्रकार 28 मई की रात्रि कुल 42 गुंडा बदमाश 66 निगरानी बदमाशों को चेक किया गया 24 गिरफ्तारी वारंटी, 2 स्थाई वारंटी तामिल किए गए और एक जिला बदर आरोपी के विरुद्ध विधिवत कार्रवाई की गई।