जबलपुर। कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान के दसवें दिन बुधवार को जिले के 48 केंद्रों में सिर्फ 1017 हेल्थ वर्कर टीका लगवाने पहुंचे। जबकि स्वास्थ्य विभाग ने तीन हजार 697 हेल्थ वर्कर को टीकाकरण के लिए मैसेज भेजा था। खास बात यह है कि दसवें दिन क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवाएं डॉ. वायएस ठाकुर टीकाकरण की पहली डोज से लाभांवित हुए।
उन्होंने कहा कि कोरोना की स्वदेशी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। टीका लगवाने के बाद उन्हें किसी तरह की असुविधा नहीं हुई। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसएस दाहिया ने बताया कि बुधवार को मेडिकल कॉलेज अस्पताल के 10 केंद्र समेत टीकाकरण के लिए बनाए गए केंद्रों में साढ़े तीन हजार से ज्यादा हेल्थ वर्कर को वैक्सीन की पहली डोज के लिए मोबाइल पर मैसेज भेजा गया था। निर्धारित समय तक एक हजार 17 हेल्थ वर्कर टीकाकरण केंद्र पहुंचे। उन्होंने बताया कि चार फरवरी को भी माप अप राउंड के निर्देश मिले हैं। फ्रंट लाइन वर्कर के लिए टीकों का इंतजार किया जा रहा है। टीकों की आपूर्ति होने के बाद अभियान चलाया जाएगा।
कब कितना टीकाकरण हो पाया
तारीख सेशन लक्ष्य उपलब्धि
16 जनवरी 7 700 570
18 जनवरी 7 700 435
20 जनवरी 7 681 464
21 जनवरी 5 500 500
25 जनवरी 25 2500 1502
27 जनवरी 33 3253 1988
28 जनवरी 70 6238 3237
29 जनवरी 69 6732 3714
30 जनवरी 69 5638 3354
3 फरवरी 46 3697 1017
योग 338 31233 16781