आईपीएल 2025 से पहले एक खिलाड़ी अधिकतम 5 ही इंटरनेशनल मैच खेले खिलाड़ी को रिटेन कर सकती है। हर टीम में 24-25 खिलाड़ी होते हैं। ऐसे में 5 का चयन करना आसान नहीं होने वाला है। इसकी वजह से कई स्टार खिलाड़ियों को भी नीलामी से पहले रिलीज होना पड़ सकता है। इसमें भारत के साथ ही विदेशी नाम भी शामिल हो सकता है। हम आपको आज 5 ऐसे ही नामों के बारे में बताते हैं, जिन्हें रिलीज किया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के डेवोन कॉन्वे ने आईपीएल 2024 में हिस्सा नहीं लिया था। लेकिन उससे पहले के सीजन में बाएं हाथ के बल्लेबाज का रिकॉर्ड कमाल का है। 23 मैच में उनका औसत 49 और स्ट्राइक रेट 141 का है। रुतुराज के साथ शानदार जोड़ी होने के बाद भी उनका रिटेन होना मुश्किल है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए तेज ट्रेंट बोल्ट को रिटेन करना काफी मुश्किल होगा। टीम के पास रिटेन करने के लिए कई घरेलू और इंटरनेशनल खिलाड़ी हैं। बोल्ट 35 साल के भी हो चुके हैं। ऐसे में तीन सीजन के लिए शायद ही फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करे।
कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए आईपीएल के पिछले सीजन में फिल साल्ट ने कमाल का प्रदर्शन किया। ओपनिंग करते हुए साल्ट ने 182 की स्ट्राइक रेट से 400 से ज्यादा रन बनाए थे। केकेआर के बाद कई धुरंधर खिलाड़ी हैं, ऐसं में साल्ट को छोड़ना ही पड़ेगा।