टेलीविजन एक्ट्रेस प्रत्यूषा बनर्जी का परिवार इन दिनों संकट के दौर से गुजर रहा है। इस बात का खुलासा प्रत्यूषा के पेरेंट्स ने एक इंटरव्यू में किया है। प्रत्यूषा के पिता ने कहा, उस एक्सीडेंट के बाद, ऐसा लगता है जैसे कोई तूफ़ान आया और हमारा सबकुछ लेकर चला गया। हमारे पास फूटी-कौड़ी तक नहीं बची।

प्रत्यूषा बनर्जी के माता-पिता।
केस लड़ते-लड़ते हमने सबकुछ गंवा दिया। हम एक कमरे के मकान में रह रहे हैं। इस केस ने हमसे सबकुछ छीन लिया। कई बार ऐसी परिस्थिति आई कि हमें लोन तक लेना पड़ गया। मेरी पत्नी चाइल्ड केयर सेंटर में काम करती है, मैं स्टोरीज लिखता हूं। प्रत्यूषा के माता-पिता ने जोर दिया कि वह बेटी को न्याय दिलाने के लिए उसका केस लड़ते रहेंगे।
2016 में हुई थी प्रत्यूषा की मौत
टीवी शो ‘बालिका वधू’ की आनंदी उर्फ प्रत्यूषा बनर्जी ने 1 अप्रैल 2016 को अपने घर पर फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। डेथ के वक्त वो सिर्फ 24 साल की थीं। प्रत्यूषा के घरवालों ने उनकी मौत का जिम्मेदार ब्वॉयफ्रेंड राहुल राज को ठहराया था। जिसे लेकर राहुल पर केस भी चल रहा है। प्रत्यूषा के पेरेंट्स का आरोप है कि राहुल ने उनकी बेटी को सुसाइड के लिए उकसाया था।
कम ही लोग जानते हैं कि 17 साल की उम्र में टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ की ‘आनंदी’ बनकर घर-घर में पहचान बनाने वाली प्रत्यूषा ने सिर्फ दसवीं तक ही पढ़ाई की थी। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था।
मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करती थीं प्रत्यूषा
प्रत्यूषा का जन्म 10 अगस्त, 1991 को जमशेदपुर में एक मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। प्रत्यूषा ने जमशेदपुर के केरल पब्लिक स्कूल कदमा से पढ़ाई की थी। 2010 तक प्रत्यूषा की फैमिली की गिनती लोअर मिडल क्लास फैमिली में होती थी। उनके घर में एक अच्छा टीवी तक नहीं था। प्रत्यूषा ने बचपन से ही स्टेज शो, ड्रामा और फैशन शो में काम करना शुरू कर दिया था।
उन्होंने स्कूल में नाटक कालिदास में भी एक रोल किया था। प्रत्यूषा के ‘बालिका वधू’ में काम करने के बाद घर की कंडीशन बदलनी शुरू हो गई थी। सिर्फ दसवीं तक पढ़ी प्रत्यूषा कुछ ही समय में टीवी जगत में छा गई थीं। उन्हें बॉलीवुड फिल्मों के ऑफर भी मिलने लगे थे। प्रत्यूषा अपने माता-पिता की इकलौती बेटी थी।










































