0

भरवेली पुलिस ने वार्ड नंबर 8 भरवेली स्थित एमपी ऑनलाइन दुकान से 50000रुपये एवं अन्य दस्तावेजों से भरा से भरा बैग चोरी करने वाले तीन शख्स को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार तीनों शख्स प्रियांशु उर्फ पम्मु पिता सुनील चौकसे 18 वर्ष वार्ड नंबर 12 इमलीटेकरा हीरापुर भरवेली ,आकाश उर्फ वैरायटी पिता अनिल अंगारे 19 वर्ष वार्ड नंबर 3 धनसुआ भरवेली, इकरार शेख उर्फ ईक्कू उर्फ टिक्कू पिता वजीर शेख 19 वर्ष वार्ड नंबर 6 भरवेली निवासी से इनके द्वारा चोरी की गई 50हजार रुपये में से 18000 रुपये जप्त कर लिया गया। । इन तीनों आरोपियों को विद्वान अदालत ने 27 जून तक न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार विजय कुमार महाजन अर्जुन कॉलोनी भरवेली निवासी वार्ड नंबर 8 भरवेली में महाजन ब्रदर्स एमपी ऑनलाइन के नाम से दुकान है ।इस दुकान में विजय कुमार महाजन के अलावा उनका भांजा सौरभ टाडे
काम करते हैं। 12 जून की शाम 6:00 बजे विजय कुमार महाजन दुकान मैं काम कर रहा था वही कुर्सी के ऊपर रुपयों से भरा बैग रखा हुआ था। बैग के अंदर करीब 50 हजार रुपये आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी बैंक की तीन पासबुक अन्य दस्तावेज रखे थे। उसी समय स्कूटी में 3 लड़के आए और विजय कुमार महाजन से बोले भैया मेरे आधार कार्ड में सुधार करवाना है। तब उन्हें विजय कुमार महाजन ने कहा मेरे यहां आधार कार्ड का काम नहीं होता जिसके बाद विजय कुमार महाजन अपनी दुकान में काम करने लग गया था जिसके कुछ देर बाद उन्होंने देखा दुकान के अंदर कुर्सी के ऊपर रखा रुपयों से भरा बैग नहीं था। विजय कुमार ने अपनी दुकान के काउंटर कुर्सी के आसपास रुपयों से भरा बैग देखा देख नहीं मिला जिसके तुरंत बाद उन्होंने दुकान से बाहर निकल कर देखा तीनों लड़की स्कूटी से चले गए थे ।बताया गया है कि 2 दिन पहले तीन लड़कों में से एक गोरे रंग का दुबला पता लड़का स्कूटी लेकर दुकान पर आया था। इन तीनों में वही एक लड़का भी शामिल था जिसने अन्य लड़कों के साथ रुपयों से भरा बैग चोरी कर ले गए। विजय कुमार महाजन द्वारा की गई रिपोर्ट पर भरवेली पुलिस ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध धारा 379 भादवि के तहत अपराध दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की थी इस दौरान मुखबीर जरिए सूचना मिलने पर भरवेली पुलिस ने प्रियांशु चौकसे आकाश अंगारे और इकरार शेख की पतासाजी शुरू की। इस दौरान 13 जून की शाम 5:00 बजे सूचना मिली की तीनों आरोपी बैहर रोड गांगुलपरा घाट के ऊपर जहां दर्शनीय स्थल है वहां पर बैठकर दारु मुर्गा खा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर भरवेली थाना प्रभारी नीरज कुमार के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक जिनेन्द्र भूषण मिश्रा ने अपने स्टाफ के साथ गांगुलपरा घाट मैं घेराबंदी करके तीनों को गिरफ्तार किए। जिन्हें थाने लाकर पूछताछ करने पर तीनों ने 12 जून की शाम महाजन ब्रदर्स एमपी ऑनलाइन की दुकान से 50,000 रुपयों से भरा बैग चोरी करना स्वीकार किया जिनके पास से भरवेली पुलिस ने ₹18000 सहित अन्य दस्तावेज के अलावा इस चोरी में उपयुक्त स्कूटी जप्त किये। 14 जून को भरवेली पुलिस ने तीनों आरोपियों को बालाघाट की विद्वान अदालत में पेश कर दिए । विद्वान अदालत ने तीनों आरोपी को 27 जून तक न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भिजवा दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here