नगर के वार्ड नंबर 33 गायखुरी स्थित पटवारी प्रशिक्षण केंद्र से आधा किलोमीटर दूर वैनगंगा नदी से लगे जंगल में 6 गायों की विद्युत करंट लगने से मृत्यु हो गई। यह घटना शुक्रवार को दोपहर की होना बताया जा रहा है, शाम को चरवाहे द्वारा देखे जाने पर इसकी सूचना लोगों को दी गई।
बताया जा रहा है कि बारिश के साथ थी तेज हवा आने के कारण विद्युत पोल टूट गया जिसके कारण विद्युत तार बिखर गए और इसके संपर्क में आने के कारण आधा दर्जन गायों की मौत हो गई। यह मवेशी गायखुरी निवासी बाबा चौधरी की होना बताया जा रहा है। वार्ड नंबर 33 के पार्षद प्रतिनिधि संतोष लिल्हारे ने बताया कि उन्हें गायों की मौत होने की जानकारी मिली है जानकारी लगते ही उनके द्वारा विद्युत विभाग को सूचना दे दी गई है ताकि विद्युत करंट के कारण और कोई बड़ी घटना ना हो जाए।