6 गेंदों में चाहिए थे 16 रन, पहले गेंद से चमके, फिर अंतिम ओवर में राशिद खान का बल्ला गरज उठा

0

पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के बाकी बचे मुकाबलों को पूरा करने के लिए बुधवार को टूर्नामेंट एक बार फिर शुरू हो गया। इस बार मुकाबले यूएई में खेले जा रहे हैं। टूर्नामेंट के 15वें मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड और लाहौर कलंदर्स की टीमें अबु धाबी में आमने-सामने थीं। मैच में लाहौर कलंदर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और शानदार अंदाज में पहले इस्लामाबाद को सस्ते में रोका और फिर आखिरी गेंद तक गए मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की। मैच के हीरो बने अफगानिस्तानी ऑलराउंडर राशिद खान।

मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी इस्लामबाद युनाइटेड ने 12 रन पर न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो (11) के रूप में अपना पहला विकेट गंवाया, जिनको जेम्स फॉकनर ने बोल्ड किया। इसके बाद विकेटों के गिरने का सिलसिला कुछ-कुछ देर में जारी रहा। लेकिन कोई भी ऐसा समय नहीं दिखा जब इस्लामाबाद युनाइटेड के बल्लेबाज हावी होते दिखे। फहीम अशरफ ने सर्वाधिक 27 रन बनाए, और 20 ओवर में उनकी टीम 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।

राशिद की शानदार गेंदबाजी

इस दौरान लाहौर कलंदर्स की तरफ से दो गेंदबाजों ने शानदार अंदाज में अपना प्रभाव डाला। एक तरफ लंबे समय बाद मैदान पर जलवा बिखेर रहे ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स फॉकनर चमके जिन्होंने अपने 4 ओवरों में 32 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके लेकिन दूसरी तरफ सबसे किफायती गेंदबाज अफगानिस्तान के राशिद खास साबित हुए जिनके खाते में विकेट तो सिर्फ 1 आया, लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवरों में कुल 9 रन ही लुटाए। इनके अलावा अहमद दानियाल और हारिस रउफ ने 2-2 विकेट लिए जबकि शाहीन अफरीदी ने 1 विकेट झटका।

लाहौर कलंदर्स के कप्तान सोहेल अख्तर की धुआंधार बल्लेबाजी

जवाब देने उतरी लाहौर कलंदर्स के सामने 144 रनों का लक्ष्य था। टीम को फखर जमान (9) और मोहम्मद फैजान (9) के रूप में अपने दो विकेट सस्ते में गंवा दिए लेकिन कप्तान व ओपनर सोहेल अख्तर टिके रहे। उन्होंने 13वें ओवर में आउट होने से पहले 30 गेंदं में 40 रनों की पारी खेली। वहीं मोहम्मद हफीज ने भी 25 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली।

अंतिम ओवर का रोमांच

किसी तरह मुकाबला अंतिम ओवर तक पहुंचा जहां लाहौर कलंदर्स को 6 गेंदों में 16 रनों की जरूरत थी। पिच पर टिम डेविड के साथ अफगानी खिलाड़ी राशिद खान बल्लेबाजी कर रहे थे। राशिद ने अब तक एक भी गेंद नहीं खेली थी और पहली ही गेंद का सामना उनको करना था। अंतिम ओवर हुसैन तलत करने जा रहे थे। गेंद से कमाल कर चुके राशिद खान अलग ही अंदाज में दिखे और लगातार तीन गेंदों पर चौके जड़ डाले। सब दंग रह गए। राशिद ने चौथी गेंद पर 2 रन लिए और फिर पांचवीं गेंद पर 1 रन लेकर स्कोर बराबर कर दिए। अब अंतिम गेंद पर 1 रनों की जरूरत थी जिसे टिम डेविड ने हासिल कर लिया।

राशिद खान ने महज 5 गेंदों में नाबाद 15 रनों की धुआंधार पारी खेली जिसमें तीन चौके शामिल रहे। गेंदबाजी में 9 रन देकर 1 विकेट और बल्लेबाजी में भी धमाल मचाने के चलते उनको ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया।

इसके साथ ही सर्वाधिक 8 अंक लेकर अब लाहौर कलंदर्स की टीम 5 मैचों में 4 जीत और 1 हार के बाद 8 अंक लेकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। पीएसएल 2021 में एक बार फिर उन्होंने बाकी टीमों को चेतावनी दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here