6 वर्षीय बालक की हुई मौत, बिरसा ब्लॉक के दो गांव में मलेरिया ने दी दस्तक

0

बिरसा तहसील के दो गांव में मलेरिया ने दस्तक दे दी है जहां पर एक 6 वर्षीय मासूम की प्रथम दृष्टिया मलेरिया से मौत होना बताया जा रहा है एवं यह भी बताया जा रहा है कि दोनों ही गांव के हर एक घर में एक-एक व्यक्ति मलेरिया से पीड़ित है और ग्राम के सरपंच द्वारा बताया गया है कि बीते 15 दिनों से दोनों ही गांव में मलेरिया फैल गया है जिससे आज जो बालक की मौत हुई है उसे भी मलेरिया हुआ था

आपको बता दे की जिले के बिरसा विकासखंड में चौरिया पंचायत के चौरिया और चिलौरा दो गांव में ग्रामीणो में फैली मलेरिया बीमारी ने 07 जून को 06 वर्षीय मासुम रिषभ कुंभरे की जान ले ली। जबकि दोनो ही गांव में हर एक घर के बाद मलेरिया से ग्रसित मरीज घर के बिस्तर पर पड़े है। जिसमें पुरूष, महिला और बच्चे भी शामिल है। चौरिया पंचायत के ग्राम चौरिया और चिलौरा में मलेरिया से ग्रामीणों के प्रभावित होने की पुष्टि, पंचायत सरपंच प्रतिनिधि सोनसिंह वरकड़े और सचिव राजेश मातरे ने की। पंचायत प्रतिनिधि सोनसिंह वरकड़े ने बताया कि बीते कुछ दिनों से ग्राम के हर एक घर में मलेरिया से ग्रसित मरीज है। जिसमें मलेरिया से प्रभावित बालक रिषभ कुंभरे की 07 जुलाई को मौत हो गई। पंचायत सचिव राजेश मातरे ने भी चौरिया और चिलौरा में मलेरिया बीमारी से ग्रामीणों के ग्रसित होने की पुष्टि करते हुए कहा कि पंचायत के दो गांवो में मलेरिया फैला है, जिसमें कई ग्रामीण, इसकी चपेट में है।

मासूम बालक की मौत मलेरिया से हुई है – सोनसिंह वरकड़े

जब हमारे द्वारा ग्राम पंचायत चौरिया के सरपंच सोनसिंह वरकड़े से दूरभाष पर चर्चा की गई तो उनके द्वारा बताया गया कि निश्चित ही दोनों ग्रामों में बीते 15 दिनों से मलेरिया फैला हुआ है और आज जो मासूम बालक की मौत हुई है वह भी मलेरिया की वजह से ही हुई है और इन दिनों देखा जाए तो दोनों गांव के हर एक घर में एक-एक मरीज मलेरिया की चपेट में आ गया है उन्होंने इसकी जानकारी प्रशासनिक स्तर पर दे दी है और आज उनके गांव में विभाग द्वारा कैंप भी लगाया गया था

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here