मुंबई में गोरेगांव फिल्मसिटी के पास.. दोपहर 3 बजे का समय। यहां एक बड़ा सा पार्किंग एरिया है। 40-50 से ज्यादा बड़ी-बड़ी गाड़ियां खड़ी हैं, जिसे देखकर मुझे लगा कि ये कोई छोटा-मोटा बस अड्डा है। वहां मौजूद कुछ लोग बात करते हुए ताश खेलते नजर आ रहे थे, कुछ गाड़ियों की सफाई करते दिखे।
मगर, ये बसों जैसी दिखने वाली गाड़ियां वो वैनिटी वैन हैं, जो फिल्म सितारे शूटिंग के दौरान कपड़े बदलने, मेकअप और आराम करने के लिए यूज करते हैं।
वहां मेरी मुलाकात इन वैनिटी वैन्स के मालिक केतन रावल से हुई। केतन बताते हैं कि उनके पास 65 वैनिटी वैन हैं। अमिताभ बच्चन से लेकर महेंद्रसिंह धोनी तक, लगभग सारे बड़े फिल्मी सितारे, खिलाड़ी और अंबानी फैमिली तक उनकी कस्टमाइज वैनिटी ही इस्तेमाल करते हैं।
हमने केतन रावल से इन वैनिटी वैन्स के बिजनेस और मैंटनेंस को लेकर बातें कीं।
पहले पेड़ के नीचे या कपड़े का घेरा बनाकर कपड़े बदलते थे स्टार्स
केतन कहते हैं कि मैंने वीडियो में देखा है कि जब वैनिटी की सुविधा नहीं थी, तब रेखा जी और बच्चन साहब पेड़ के पीछे अपने कॉस्ट्यूम चेंज करते थे। कई कलाकारों के लिए जूनियर आर्टिस्ट साड़ी और चादर का घेरा बनाते थे, जिसमें वो लोग कपड़े चेंज करते थे।
अब इस वैनिटी की फैसिलिटी के बाद आर्टिस्ट का ये स्ट्रगल खत्म हो गया है। सबसे पहले 1985-86 में एक्ट्रेस पूनम ढिल्लन ने वैनिटी वैन बनवाई थी, जिसकी ओपनिंग अमिताभ बच्चन ने की थी।
पूनम ने 2021 में सोशल मीडिया पर इस बारे में लिखा था- मैं नहीं जानती थी कि मैं फिल्म इंडस्ट्री में इतिहास बना रही हूं, जब मैंने पहली बार अपनी मेकअप वैनिटी वैन की शुरुआत की। कई आर्टिस्ट मुझे इस कॉन्सेप्ट को फिल्म इंडस्ट्री में लाने के लिए धन्यवाद देते हैं। पहले ऑन लोकेशन शूट करने में बहुत परेशानी होती थी- न टॉयलेट, न कपड़े बदलने और खाना खाने की जगह, आर्टिस्ट को धूप और धूल में ही लोकेशन पर वक्त गुजारना पड़ता था।
सबसे पहले सैफ के लिए बनाई कस्टमाइज वैनिटी
केतन बताते हैं, सबसे पहले मैंने सैफ अली खान के लिए कस्टमाइज वैनिटी वैन बनाई थी। 2013 तक ऐसा था कि जो वैन हम आर्टिस्ट को देते थे, उसी को वो इस्तेमाल करते थे। पहली बार हम ये कॉन्सेप्ट लाए कि सेलेब्स को वैनिटी में क्या-क्या चीजें चाहिए, उसी हिसाब से हम उसे डिजाइन करके देंगे।
सैफ सर से मैंने पूछा कि उन्हें कैसी वैन चाहिए। इसके बाद सोफे का कवर, वुडन फ्लोरिंग से लेकर पर्दे तक मैंने उनकी चॉइस के मुताबिक बनवाए। सैफ सर को JBL का ही म्यूजिक सिस्टम चाहिए था, मैंने वही लगवाया।
कंगना रनोट की वैन में तकरीबन 65 लाख लगे
हर आर्टिस्ट की अलग-अलग डिमांड की होती है। कंगना रनोट को ट्रेडिशनल लुक चाहिए होता है। जो उनके घर की इंटीरियर डिजाइनर हैं, उन्होंने उनकी वैनिटी का डिजाइन भी वैसे ही करवाया है। उनके सोफे कार्विंग वाले हैं, चेयर्स भी ओरिजिनल वुड से बनाया गया है। उन्हें घर जैसा फील कराना हमारी प्रायोरिटी थी। कंगना ने वैनिटी के बाथरूम में जेटस्प्रे तक अपनी पसंद की कंपनी का लगवाया है।
ये मेरी अब तक की सबसे महंगी वैन रही है। इसे कस्टमाइज करने में 65 लाख रुपए लगे। जब कंगना कहीं शूट कर रही होती हैं तो इसी वैन को यूज करती हैं। उनकी शूटिंग ना हो तो वैन हमारी पार्किंग में खड़ी रहती है।