देश के ज्यादातर हिस्सों में गर्मी शुरु हो गई है और तापमान लगातार बढ़ रहा है। लेकिन कई राज्यों में मौसम अचानक करवट लेता दिख रहा है। मौसम विभाग ने कहा है कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश, पुडुचेरी में अलग-अलग स्थानों पर गरजने और बिजली गिरने के आसार हैं। जबकि केरल के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। दरअसल, बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पश्चिम में एक डीप डिप्रेशन का क्षेत्र बन रहा है, जो चेन्नई से करीब 270 किलोमीटर दूर स्थित है। बंगाल की खाड़ी में बने इस डीप डिप्रेशन (Deep Depression) के असर से महाराष्ट्र, गुजरात, पूर्वी राजस्थान और पश्चिमी मध्यप्रदेश में कुछ जगहों पर 7 से 9 मार्च के बीच गरज के साथ छींटे या हल्के से मध्यम श्रेणी की वर्षा हो सकती है। कुछ जगहों पर बारिश के साथ-साथ वज्रपात (Lightning) का भी अनुमान है।
इन राज्यों में होगी बारिश
भारत मौसम विभाग (IMD) ने 6 मार्च को उत्तरी तटीय तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है। वहीं तटीय तमिलनाडु और दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, मुजफ्फराबाद में भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई है। वहीं उत्तराखंड में 9 और 10 मार्च हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं पूर्वी असम और अरुणाचल प्रदेश में बारिश की आशंका है। वहीं उत्तर प्रदेश और बिहार-झारखंड में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
दक्षिण पश्चिम और उससे सटे पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर समुद्र में ऊंची लहरें उठ सकती हैं और हवा की गति 50-60 किमी प्रति घंटे से लेकर 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है। पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी, मन्नार की खाड़ी और उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों पर हालात बेहद खराब रहेंगे।
9 मार्च को पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में भी हल्की बारिश और गरज के साथ बारिश हो सकती है। महाराष्ट्र, गुजरात क्षेत्र, पूर्वी राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश में भी 7 मार्च से 9 मार्च के बीच पूर्वी हवाओं में मध्य बारिश हो सकती है। राजधानी दिल्ली मे मौसम आम तौौर पर खुश्क रहेगा, लेकिन दिल्ली में तेज हवा चलने के आसार जताए गये हैं।