70 हजार रूपये कीमत के 5 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला सहित दो लोग गिरफ्तार

0

नगर से गांजे की तस्करी के चलते कोतवाली पुलिस ने करीब 5 किलो मादक पदार्थ गांजा के साथ एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया। 16 सितम्बर को कोतवाली पुलिस ने यह कार्यवाही सरेखा बायपास रोड पर स्थित पुरानी बन्द पड़ी कवेलू कारखाना के पास की। गिरफ्तार तीनों व्यक्ति जिनमे भावना सहारे, विकास शुक्ला दोनों गौतम नगर गोंदिया और सलीम नामक व्यक्ति भरवेली निवासी है। जप्त गांजा की कीमत करीब 70 हजार रुपये बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार 16 सितंबर को विकास शुक्ला भावना सहारे के उड़ीसा से बैग में गांजा लेकर ट्रेन से बालाघाट पहुंचे थे और वे दोनों गांजा को लेकर सरेखा बायपास रोड स्थित पुराने बंद पड़ी कारखाना के पास खड़े होकर ग्राहक का इंतजार कर रहे थे इसी दौरान सलीम नामक व्यक्ति भरवेली निवासी जो की गांजे का धंधा करता है वह गांजा लेने के लिए वहां पहुंचा इस दौरान कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि एक महिला और एक पुरुष सरेखा बायपास रोड पर स्थित पुराने कवेलू फैक्ट्री के पास गांजा बेचने की फिराक में है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयक मिश्रा के मार्गदर्शन में सहायक उपनिरीक्षक शब्बीर खान अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर विकास शुक्ला और भावना सहारे तथा गंज खरीदने आए सलीम नामक व्यक्ति को पकड़े। जिनके पास से करीब 5 किलो मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया और तीनों के विरुद्ध धारा 8/20,29 एनडीपीएस एक्टके तहत कार्रवाई कर पूछताछ की जा रही थी। जप्त गांजा की कीमत करीब 70 हजार रुपए में बताई गई है।

आरोपियों से पूछताछ की जा रही है- नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयक मिश्रा

नगर पुलिस अधीक्षक अंजुल अयक मिश्रा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताये की करीब 5 किलो गांजा जप्त किया गया है और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here