रूपझर थाने की बिठली चौकी क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोंगेवानी में 8 वर्षीय मासूम बालिका की तालाब में डूबने से मौत हो गई ।मृतिका रश्मि पिता मेलसिह मरकाम की लाश ग्राम समीप तालाब से बरामद की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 2 जून को सुबह रश्मि घर में खेल रही थी और खेलते खेलते घर से अपनी सहेलियों के साथ निकल गई 11 बजे रश्मि घर में दिखाई नहीं देने पर परिवार वालों ने रश्मि की खोजबीन शुरू की है जंगल गांव में तलाश करने पर रश्मि नहीं मिली रात्रि 8 बजे रश्मि की सहेली सारिका और रूपाली से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि हम रश्मि के साथ तालाब में नहाने गए थे रश्मि नहाते समय गहरे पानी में चले जाने से डूब गई डर के कारण हमने किसी को नहीं बताएं 3 जून को सुबह परिवार वालों ने गांव वालों की मदद से तालाब से रश्मि की लाश बाहर निकाली गई।