90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले समाज के बच्चों का पंवार क्षत्रिय संगठन ने किया सम्मान

0

पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट द्वारा प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह स्थानीय वैद्य लॉन में आयोजित किया गया। यहां पंवार क्षत्रिय संगठन के विभिन्न पदाधिकारी द्वारा इस प्रतिभावान सम्मान समारोह कार्यक्रम की नींव रखते हुए, दसवीं तथा 12वीं में 90प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले समाज के छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र , शील्ड देकर सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन के जिला अध्यक्ष विशाल बिसेन द्वारा इस पूरे कार्यक्रम को लेकर सामाजिक बन्धुओं सहित छात्र-छात्राओं को समाज में आने वाली समस्याएं और बच्चों के हितों में कार्य करने की बात कही। उन्होंने बच्चों से और अधिक मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आवाहन किया है। इस पूरे कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के पेरेंट्स और सामाजिक बंधु उपस्थित रहे।

आपको बता दे कि पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट द्वारा समाज की उदीयमान प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 20 जुलाई रविवार दोपहर 12 बजे से वैद्य लॉन में आयोजीत किया गया । यह समारोह डिस्ट्रीक्ट कमांडेंट स्व. हलधर देशमुख की स्मृति में आयोजित किया गया । इस सम्मान समारोह में माध्यमिक शिक्षा मंडल एवं केंद्रीय विद्यालय संगठन की 10वीं एवं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले स्वजातीय छात्र-छात्राओं को प्रशस्तिपत्र एवं प्रावीण्य पक्क ट्रॉफी सम्मान चिन्ह से सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि, अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के पूर्व अध्यक्ष एवं पंवार छात्रावास ट्रस्ट, बालाघाट के प्रबंध ट्रस्टी फत्तूलाल बिसेन उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विशाल बिसेन अध्यक्ष जिला पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट द्वारा की गयी । इस अवसर पर समाज की शिक्षाविद विभूतियों को विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है, जिनमें वाय. एस. पंवार सेवानिवृत्त प्राचार्य, के. एल. भगत सेवानिवृत्त प्राचार्य, एम. सी. पटले सेवानिवृत्त प्राचार्य, आशालता चौहान सेवानिवृत्त प्राचार्य, अमिता तुरकर सेवानिवृत्त व्याख्याता, अलका बिसेन सेवानिवृत्त व्याख्याता शामिल रही । कार्यक्रम की शुरुआत दोपहर 12 बजे से मां सरस्वती, पंवार कुलदेवी मां गढ़कालिका एवं सम्राट भोज पंवार के छायाचित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलन एवं वंदना से की गयी । यह आयोजन समाज के भीतर शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा, प्रेरणा और एकता का वातावरण निर्मित करने की दिशा में एक सार्थक प्रयास था । समाज के ऐसे मेधावी छात्र-छात्राओं का सार्वजनिक मंच से सम्मान करना आने वाली पीढ़ियों को श्रेष्ठता की ओर प्रेरित करेगा।

300 से अधिक बच्चों का सम्मान संगठन द्वारा किया गया है – विशाल बिसेन

पंवार क्षत्रिय संगठन बालाघाट के जिला अध्यक्ष विशाल बिसेन द्वारा बताया गया कि आज प्रतिभावान बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था । इसमें कक्षा दसवीं और कक्षा 12वीं में माध्यमिक शिक्षा मंडल और सीबीसी बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया है। इस बार लगभग 300 से अधिक बच्चों का सम्मान संगठन द्वारा किया गया है । यह बड़ी ही खुशी की बात है कि आज इतनी बड़ी संख्या में बच्चों का सम्मान हुआ। शिक्षा के क्षेत्र में अच्छा कार्य करने वाले बच्चों का भी सम्मान किया गया है। जिन्होंने कंपटीशन एग्जाम फाइट किया है और अधिकारी बनकर समाज का मान बढ़ाया है उन प्रतिभाशाली बच्चों का भी सम्मान संगठन द्वारा किया गया है । इसके पूर्व कार्य करने वाली कमेटी को भी विदाई कार्यक्रम में दी गई है । साथ ही जिन समाज के युवा वर्ग द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने सहयोग दिया गया है। उनका भी इस कार्यक्रम के माध्यम से सम्मान किया गया है । साथ ही अब संगठन की कार्यकारिणी और अन्य प्रकोष्ठ का भी गठन किया गया है। जिसमें अलग-अलग वरिष्ठ जनों को अलग-अलग दायित्व दिए गए हैं । जो संगठन को मजबूत करने के लिए कार्य करेंगे । साथ ही जल्द ही समाज में एक फाउंडेशन का भी निर्माण किया जाएगा । समाज के लिए काम करने वाले युवा वर्गों से भी आवाहन किया गया है कि वह समाज के कार्य करने के लिए संगठन से जुड़ सकते हैं ।
अध्यक्ष द्वारा पदाधिकारी चयन समिति का गठन किया गया जिसमे जिला संयोजक श्री बाबूलाल राणा, स्थायी सदस्य बी आर भैरम, फत्तूलाल बिसेन,आर सी अमूले,रमेश पटले,आशालता चौहान,निखिल गौतम ,सह संयोजक लता हरिनखेड़े,योगिता बोपचे,गरिमा गौतम,अजय बिसेन,मनोज भैरम,गुणेन्द्र पटले,तपन चौधरी को नियुक्त किया गया है। विभिन्न प्रकोष्ठों के साथ ही राजा भोज फाउंडेशन का गठन किया गया है, साथ ही वर्किंग कमिटी,सदस्यता कमिटी,डेटा संग्रहण एवं विश्लेषण कमिटी और ब्लड डोनेशन कमिटी का सृजन किया गया हैं /

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here