बिरसा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम देवरीमेटा के पटेल टोला में एक व्रद्ध की लकड़ी से मारकर हत्या कर दी गई। 21 अप्रैल को 10:00 बजे यह घटना उस समय हुई जब यह व्रद्धअपने घर में अकेला था और उसके परिवार के लोग छत्तीसगढ़ शादी में गये हुए थे। बिरसा पुलिस ने मृतक लामूसिंह पिता विदेसिंह सर्पे 68 वर्ष की लाश उसके घर से बरामद की वही इस व्रद्ध की हत्या करने के आरोप में इसी ग्राम के मोहेंद्र पिता नेतराम सर्पे 26 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस युवक के द्वारा जादू टोना के शक में लामू सिंह की हत्या करना बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लामूसिह अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था। जिसके परिवार में तीन बेटे हैं और तीनों बेटे अपने परिवार के साथ अलग रहते हैं। लामू सिह अपनी पत्नी मंगली बाई के साथ अपने तीनों बेटों से अलग मकान में रहता था। बताया गया है कि मोहेंद्र सर्पे, लामूसिंह पर जादू टोना करने का शक करता था। जादू टोना को लेकर के कुछ विवाद भी हुआ था। 21 अप्रैल को लामुसिह घर में अकेला था उसका बेटा तेजराम सर्पे अपनी मां मंगली बाई और परिवार के साथ भेलवा टोला रेंगाखार छत्तीसगढ़ शादी में गया था। 10:00 बजे करीब जब लामुसिह घर के पास वाली खेत बंदी में था तभी मोहेंद्र सर्पे आया और जादू टोना करने के शक को लेकर उसने लामूसिंह को लकड़ी से बेरहमी पूर्वक मारपीट किया। सिरऔर शरीर में गंभीर चोटें आने से लामूसिह घायल और बेहोश हो गया था। जिसके बाद राजू सर्पे ताराचंद पटेल तथा गोविंद विश्वकर्मा ने घायल लामू सिंह को खेत से उठाकर घर में लाये और तखत में रख दिए और चले गए। बताया कि घटना के कुछ देर बाद लामू सिंह की बहन पुनियाबाई निवासी चमारी जब लामू सिंह के घर आई तब उसने लामूसिंह को घर में मृत पाया और उसने अपने भतीजे तेजराम सर्पे को फोन करके लामू सिंह की मौत होने के संबंध बताई। खबर मिलते ही तेजराम सर्पे अपने परिवार के साथ अपने घर पटेलटोला पहुंचा देखा उसके पिता घर के अंदर तखत लेते हुए थे उनकी मौत हो चुकी थी जिसके सिर हाथ पैर में चोटे थी। जिसकी सूचना गांव के अन्य किसी व्यक्ति ने बिरसा पुलिस थाना में दी थी जहां से उपनिरीक्षक शिवलाल परतेअपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे और पूछताछ किया इस दौरान तेजराम सर्पे ने बताया की गांव मोहेंद्र सर्पे पिता लामुसिह पर जादू टोना करने का शक करता था। महेंद्र सर्पे के द्वारा लकड़ी से मारपीट करने से उसके पिता की मौत हो गई ।उपनिरीक्षक शिवलाल परते ने मृतक लामूसिंह की लाश मौके से बरामद की और पंचनामा कार्यवाही पश्चात लाश पोस्टमार्टम हेतु बिरसा अस्पताल भिजवाया वही इस मामले में लामूसिंह की हत्या करने के आरोप में मोहेंद्र पिता नेतराम सर्पे के विरुद्ध धारा 302 भादवि के तहत अपराध दर्ज किये। 22 अप्रैल को लामूसिंह की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में लामू सिंह की हत्या करने के आरोप में मोहेंद्र सर्पे को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे 23 अप्रैल को न्यायालय में पेश किया जाएगा।