गर्मी का मौसम आते ही फिर एक बार फिर क्षेत्र से बकरी चोरी होने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है। इसी तरह का एक मामला ग्राम पंचायत थानेगॉव में भी आया है। जहां से कुछ बकरियॉ चोरी होने की बात कही गई है। गौरतलब है कि कुछ अज्ञात चोरो के द्वारा इस तरह की वारदातों को उस समय अंजाम दिया जाता है जब यह पालतू बकरियॉ चरने जाती है। तभी ताक में बैठे अज्ञात चोर इन्हे अपना निशाना बना लेते है।
बीते दिवस हुई बकरियॉ चोरी – शिवराम नगपुरे
पद्मेश को जानकारी देते हुये ग्रामीण शिवराम नगपुरे ने बताया कि उनकी पिछले साल भी कुछ बकरियॉ चोरी हुई थी। वहीं दो दिवस पूर्व भी २ बकरियॉ चोरी हुई है। उनके अलावा भी ग्राम में बकरी पालने वालो की बकरियॉ चोरी हो रही है। अब यह कृत्य कौन कर रहा है इस बारे में उन्हे जानकारी नही है। मगर जो भी यह कृत्य कर रहा है उसे इस बात की जानकारी है कि किसकी बकरी कहा चारा चरने जाती है। हमने फिलहाल इस बात की सूचना पुलिस में दी है। बकरी चोरी होने से करीब उन्हे २० हजार रूपये की आर्थिक हानि हुई है।
माता मंदिर का सार्वजनिक बकरा भी हुआ है चोरी – विजय नागेश्वर
वहीं ग्रामीण विजय नागेश्वर ने पद्मेश को बताया कि वे बकरी पालन नही करते मगर कुछ दो चार दिन पूर्व हमारे ग्राम थानेगॉव में स्थित माता मंदिर का सार्वजनिक बकरा चुरा लिया गया है। इस बात की जानकारी मंदिर के पुजारी ने दी है। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा स्थाई पटेल को की गई है। यह सार्वजनिक बकरा था जिसे अज्ञात चोर चुरा कर ले गये है। इसके अलावा भी ग्राम में कई लोगों के बकरी व बकरा चोरेी होने की जानकारी उन्हे लगी है। माता मंदिर के सार्वजनिक मंदिर से बकरा चोरी होने से हम समस्त ग्रामीणों को २५ हजार रूपये की आर्थिक हानि हुई है।
इनका कहना है –
इस संबंध में जब दूरभाष पर थाना प्रभारी वारासिवनी से चर्चा की गई तो उन्होने बताया कि उनके संज्ञान में यह मामला नही है। मगर वे इस बारे में जानकारी लेकर उचित कार्यवाही करेंगे










































