मोटरसाइकिल से घायल हुए व्यक्ति का उपचार के दौरान हुई मौत

0

नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत मानपुर निवासी ४० वर्षीय सुरेन्द्र कामडे गत दिवस मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हो गया था जिसका उपचार बालाघाट स्थित प्रायवेट अस्पताल में चल रहा था। जहां उपचार के दौरान सोमवार की रात में उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मंगलवार को लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मृतक व्यक्ति का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मानपुर निवासी ४० वर्षीय सुरेन्द्र पिता हरूलाल कामड़े १९ मई को मछली मार्केट में मछली बेचने गया था जहां मछली बेचने के बाद वापस अपने गांव मानपुर की ओर आ रहा था तभी सिवनी की ओर से आ रहे मोटरसाइकिल चालक ने तेज रफ्तार एवं लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मवेशी बाजार के समीप पीछे से सुरेन्द्र को जबरदस्त टक्कर दी। जिससे सुरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तत्काल लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती किया गया जहां प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था। जिसके बाद घायल सुरेन्द्र कामड़े के परिजनों ने उसे निजि अस्पताल में बेहतर उपचार के लिए भर्ती किया था जहां उपचार जारी था। इस दौरान जिस मोटरसाइकिल की टक्कर से सुरेन्द्र घायल हुआ था उसके चालक ने घायल के परिजनों से कहा था कि उपचार में जो भी खर्च लगेगा मैं करूंगा, पुलिस थाने में शिकायत न करे और घायल के भर्ती होने के बाद वह बिना बताये चले गये। जिसके बाद घायल व्यक्ति का उपचार उसके परिजनों के द्वारा उपचार करवाया रहा था परन्तु मोटरसाइकिल चालक दोबारा नही आया। सोमवार की रात में सुरेन्द्र की अधिक तबियत खराब होने से उसकी मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों ने मृतक व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार करवाने के लिए अपने गृह ग्राम मानपुर लेकर आये और लालबर्रा थाने में मोटरसाइकिल की टक्कर से घायल हुए व्यक्ति की मौत हो जाने की रिपोर्ट दर्ज करवाये है। वहीं लालबर्रा पुलिस ने मृतक व्यक्ति के परिजनों की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर मोटरसाइकिल चालक के खिलाफ मामला पंजीबध्द कर जांच शुरू कर दी है। साथ ही पुलिस ने मंगलवार को मृतक सुरेन्द्र कामड़े का लालबर्रा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया है एवं मर्ग कायम कर मामले की जांच की शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here