एमपी की फेमस हेरीटेज डेस्टिनेशन पातालपानी पर प्रकृति प्रेमियों और ट्रेन यात्रा के शौकीनों के लिए बड़ी खुशखबरी है। मानसून के आगमन के साथ ही पातालपानी से कालाकुंड तक चलने वाली हेरिटेज ट्रेन फिर से पटरी पर दौड़ने वाली है। इस रुट पर जुलाई में ट्रेन के शुरू होने की संभावना है। हेरिटेज ट्रेन पर्यटकों को कालाकुंड की मनोरम वादियों की सैर कराएगी। पातालपानी से कालाकुंड का ये सफर 10 किलोमीटर लंबा होगा। जिसमें लोग घने जंगल और मनमोहक झरनों की सैर कर पाएंगे।
बता दें, कि पहली बार साल 2018 में इस हेरिटेज ट्रेन की शुरूआत की गई थी। यह आंरभ होने के बाद से ही पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय रही है। यह ट्रेन न केवल यात्रा का एक साधन है, बल्कि पुराने रॉयल टाइन की यादों को भी ताजा करती है। साथ ही लोगों को प्रकृति को करीब से दिखाती हुई यादगार अनुभव भी कराती है।
एमपी की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन
साल 1887 में इस ट्रैक पर रेलवे लाइन डाली गई थी। कुछ साल पहले इसे बंद करने की योजना थी पर पर्यटकों की बढ़ती मांग के बाद एमपी की पहली हेरिटेज ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया। यह प्रयोग खूब सफल हो गया, लोगों में यह ट्रेन खासी पंसद की जाती है। एक बार फिर वे इसका लुत्फ ले पाएंगे। साल 2018 के बाद से इसका संचालन किया जा रहा है।
जुलाई से पर्यटक 10 किमी की दूरी तय कर इस ट्रेन से मनमोहक दृश्य देख सकते हैं। पर्यटक टिकट की बुकिंग ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। यहां प्रशासन द्वारा बनाए गए आरक्षण केंद्रों पर भी टिकट बुक की जा सकती है। इसमें एसी और नॉन एसी सीट्स के लिए प्राइज अलग अलग है।









































