भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शनिवार यानी 29 जून को विश्व रिकॉर्ड बना डाला। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रहे एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन महिला टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला। 1934 में महिला टेस्ट क्रिकेट का आगाज हुआ था। जब से लेकर अब तक यानी 90 साल में यह पहली बार हुआ कि किसी टीम ने 600 रन का आंकड़ा पार किया हो।
बता दें कि चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम में भारतीय महिला क्रिकेट टीम और साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट 28 जुलाई से खेला जा रहा है। भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। इसका भारतीय बल्लेबाजों ने जमकर फायदा उठाया और 115.1 ओवर खेलने के बाद 6 विकेट पर 603 रन बनाकर अपनी पारी को घोषित कर दिया। यह महिला टेस्ट क्रिकेट में आज तक का सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था। उन्होंने इसी साल के शुरुआत में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही 9 विकेट पर 575 रन बनाकर अपनी पारी को डिक्लेयर किया था।
महिला टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के 5 सबसे बड़े स्कोर
- भारत- 603/6 बनाम साउथ अफ्रीका
- ऑस्ट्रेलिया- 575/9 बनाम साउथ अफ्रीका
- ऑस्ट्रेलिया- 569/6 बनाम इंग्लैंड
- ऑस्ट्रेलिया- 525 बनाम भारत
- न्यूजीलैंड- 517/8 बनाम इंग्लैंड










































