RKMP New Route: यात्रीगण कृपया ध्यान दें! 13 ट्रेनें रानी कमलापति स्टेशन नहीं संतहीरदाराम पर रुकेगी, देखिए पूरी लिस्ट

0

मध्य प्रदेश रेलवे प्रशासन द्वारा 13 ट्रेनों का रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पर अस्थायी समय के लिए ठहराव रद्द कर दिया गया है। ये ट्रेनें अब भोपाल के दूरस्थ इलाके संतहीरदाराम नगर स्टेशन पर रुकेंगी। यह बदलाव 14 जुलाई से लागू होगा और 22 जुलाई तक जारी रहेगा। यह निर्णय रेलवे लाइन के मेंटेनेंस कार्य के चलते लिया गया है।ॉ ट्रैक मरम्मत और अपग्रेडेशन का काम होने के कारण ट्रेनों का आवागमन बाधित होगा।

एमपी रेल प्रशासन द्वारा जारी प्रेस रिलीज में मध्य रेल के भुसावल मंडल के भुसावल-खंडवा डिवीजन के बीच गेज में बदलाव और खंडवा यार्ड रीमॉडलिंग का काम किया जा रहा है। इन ट्रेनों का अपनी निर्धारित तारीखों में शुरूआती स्टेशन से मार्ग परिवर्तित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here