पिकअप की ठोकर से साइकिल सवार कृषक की मौत

0

परसवाड़ा थाना अंतर्गत लामता रोड ग्राम कुमनगांव के पास पिकअप की ठोकर से एक कृषक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसकी जिला अस्पताल बालाघाट लाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक कृषक रूपचंद पिता सुखलाल बोरीकर 45 वर्ष ग्राम कुमनगांव निवासी है। परसवाड़ा पुलिस ने इस कृषक की लाश पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिये है। और पिकअप चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर जांच शुरू की है

जानकारी के मुताबिक कुमनगांव निवासी कृषक रूपचंद बोरीकर अपने परिवार के साथ खेती किसानी करता था ।13 जुलाई को सुबह कृषक रूपचंद बोरीकर साइकिल में अपने खेत खाद डालने के लिए गया था और खेत में खाद डालने के बाद 8:30 बजे करीब वह साइकिल में अपने घर लौट रहा था।तभी लामता रोड कुमनगांव के पास ही लामता की ओर से तेज रफ्तार से आ रही पिकअप ने साइकिल सवार कृषक रूपचंद बोरीकर को पीछे से ठोस मार दी। पिकअप की जबरदस्त ठोकर से कृषक रूपचंद बोरीकर गंभीर रूप से घायल हो गया ।जिसे तुरंत ही परसवाड़ा के शासकीय अस्पताल में भर्ती किये ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद कृषक रूपचंद बोरीकर को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया था ।किंतु रूपचंद बोरीकर की जिला अस्पताल बालाघाट रास्ते समय लामता के आसपास उसकी मौत हो गई ।जिसकी लाश परसवाड़ा अस्पताल लाई गईम सूचना मिलने पर परसवाड़ा पुलिस थाने से सहायक उपनिरीक्षक झूमकलाल सैयाम ने अपने स्टाफ के साथ अस्पताल पहुंचकर मृतक रूपचंद बोरिकर की लाश पंचनामा कार्यवाही पश्चात पोस्टमार्टम करवा कर उसके परिजनों को सौंप दिए। मर्ग जांच उपरांत सहायक उपनिरीक्षक श्री सैयाम ने पिकअप चालक के विरुद्ध धारा 281 125(2) भारतीय न्याय संहिता और धारा 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here