परसवाड़ा स्थित निजी शिक्षण संस्था से अपहरण किए गए 4 वर्षीय बालक 6 घंटे के अंदर दस्तयाब

0

परसवाड़ा स्थित निजी शिक्षण संस्था से लापता हुआ एक चार वर्षीय बालक को परसवाड़ा पुलिस ने 6 घंटे की भीतर ग्राम केशा से दस्तयाब कर लिए और इस बालक का अपहरण करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिये। गिरफ्तार व्यक्ति नरेंद्र पिता मेहताब उइके 40 वर्ष ग्राम अरंडिया चौकी डोरा निवासी है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह 4 वर्ष 7 माह का बालक सिंघबाग बैहर निवासी है। और वह परसवाड़ा थाना क्षेत्र में आने वाले ग्राम कोसमी में अपने मामा के घर रहता थाऔर परसवाड़ा स्थित निजी शिक्षण संस्था विजिलेंस स्कूल में के जी-1 मैं पढ़ाई करता है। रोज की तरह 11 जुलाई सुबह 9 बजे को भी यह बालक परसवाड़ा स्थित अपने विजिलेंस स्कूल आया था। 1:30 बजे करीब एक व्यक्ति स्कूल में पहुंचा और कक्षा में उपस्थित शिक्षिका को बोला कि मैं इस बालक का बड़ा पापा हूं और मैं उसे ले जाना चाहता हूं, शिक्षिका ने बालक से पूछी तो उसने भी इस व्यक्ति को अपना बड़ा पापा बताया। इसके बाद यह व्यक्ति इस बालक को स्कूल से अपने साथ ले गया। शाम को यह बालक अपने मामा के घर ग्राम कोसमी नहीं पहुंचा। तब इस बालक का मामा स्कूल आया और मैडम से पूछा तो मैडम ने बताया कि इस बालक को उसके बड़े पापा ने ले गए हैं। बालक के मामा ने बताया कि इसक कोई बड़े पापा नहीं है। इसके बाद ही इस स्कूल प्रबंधन भी सकते में आ गया और इस बालक की खोजबीन शुरू की गई। खबर मिलते ही बालक के माता-पिता भी परसवाड़ा पहुंच गए।। आसपास तलाश करने पर बालक के नहीं मिलने पर बालक के पिता ने परसवाड़ा थाने में रिपोर्ट की। जहां पर गुम इंसान 19/24 कायम किया गया तो वही इस बालक का अपहरण करने के आरोप में अपराध क्रमांक 126/ 24 मैं धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध दर्ज कर इस बालक की तलाश शुरू की गई। विजिलेंस स्कूल में लगे सीसीटीवी फुटेज कंगाले गए। जिसमें इस बालक को एक व्यक्ति ले जाता हुआ ।दिखा यह व्यक्ति जान पहचान का था। घटना के एक दिन पहले वाहन चेकिंग के दौरान भी यह व्यक्ति पुलिस कर्मचारियों को भी दिखाई दिया था। जिसे पुलिस कर्मचारियों के अलावा बालक के परिवार के लोगों ने भी पहचान लिए।यह व्यक्ति नरेंद्र उइके ग्राम अरंडिया डोरा निवासी इस बालक की माँ के दूर का रिश्तेदारी में था। तलाश खोजबीन करने के दौरान इस बालक को ग्राम कैशा में ज्ञानसिंह कुंजाम के घर से दस्तयाब किया गया। जहां पर नरेंद्र उइके इस बालक को लेकर गया था ।बालक को दस्तयाब करने के बाद ।इस नाबालिक बालक का अपहरण करने के आरोप में नरेंद्र पिता मेहताब उइके 40 वर्ष ग्राम अरंडिया चौकी डोरा निवासी को गिरफ्तार करके बैहर की अदालत में पेश कर दिए ।जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में बैहर जेल भिजवा दिया गया है। नरेंद्र उइके की इस बालक के अपहरण करने की पीछे क्या मंशा थी। यह स्पष्ट नहीं हो पाया है । यह आरोपी इस बालक के साथ कोई अनहोनी घटना घटित करता इसके पूर्व ही परसवाड़ा पुलिस ने समय रहते इस बालक को दस्तयाब कर इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here