हर्षोल्लास के साथ मनाया गया प्रगतिशील कुनबी समाज का 33 व स्थापना दिवस

0

14 जुलाई 1991 को प्रगतिशील कुनबी समाज की स्थापना की गई थी। जिसकी स्थापना को आज 33 वर्ष पूर्ण हो गए है। जहां प्रगतिशील कुनबी समाज संगठन की स्थापना के 33 वर्ष पूर्ण होने पर समाज संगठन द्वारा सामाजिक भवन में विभिन्न कार्यक्रमों की आयोजन कर समाज संगठन का 33 वा स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।जहा दिन विशेष पर समाज के कक्षा 10वीं कक्षा 12वीं के प्रतिभामान विद्यार्थियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया। तो वही 100 से अधिक प्रतिभावान विघार्थियो को प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह, नगद राशि,संतावना सहित विभिन्न पुरस्कार दिए गए।इसके अलावा समाज संगठन की स्थापना , समाज संगठन द्वारा किए गए विभिन्न कार्यो व आगामी समय मे अयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाकर,पदाधिकारियों ने दिन विशेष पर अपने विचार रखते हुए समाज को संबोधित किया तो वही सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न आयोजन संपन्न कराए गए।जो रविवार 14 जुलाई को मोक्षधाम जागपुर घाट रोड स्थित छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक कुनबी समाज भवन में सुबहा से लेकर देर शाम तक चलते रहे।

33वे स्थापना दिवस पर विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन
समाज की प्रतिभाओं का प्रोत्साहित करने की मंशा से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी प्रगतिशील कुनबी समाज के 33 वें स्थापना दिवस पर समाज के प्रतिभावान छात्र, छात्राओं का सम्मानित किया गया। 14 जुलाई रविवार को समाज के छत्रपति शिवाजी सांस्कृतिक भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के आराध्य और हिन्दु सम्राट छत्रपति शिवाजी महाराज, संत तुकाराम और सरदार पटेल के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया। इस अवसर पर अतिथियों ने समाज के स्थापना दिवस पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभावान बच्चों को प्रेरित किया।जिसके बाद अतिथियों के हस्ते समाज के कक्षा दसवीं एवं बारहवीं के 75 प्रतिशत से ज्यादा अंक अर्जित करने वाले 124 सामाजिक छात्र, छात्राओं को पुष्प गुच्छ, नगद राशि, प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।आयोजित कार्यक्रम के दौरान बतौर अतिथि संरक्षक भागवत कुथे, मनीराम भोयर, सीमा सिंह, अध्यक्ष सुनील खोटेले, शिवशंकर शिवणकर, श्रीराम दानी, रवि दोनाड़कर कीर्ति ठाकुर, दिलीप बहेकार, शिवचरण घोरमोड़े, सेवक कुथे, प्रेमलाल हाथिमारे, बेनीराम झलपे, सेवकराम पंढेर , देवन दानी, कामेश्वर ढबाले, संजय डायरे, हीरालाल ढांडे, प्रमोद सपाटे, चैतराम सपाटे, विनोद पारधी, अरविंद पारधी, पितांबर दानी, श्रीपाल अंगुरे, जयप्रकाश बेदरे, कल्पना बहेकार, सीमा फुंडे, नलिनी थेरकर सहित अन्य सामाजिक बंधु, प्रतिभावान छात्र, छात्राएं उपस्थित रहे।

छत्रपति शिवाजी महाराज के आदर्शों पर समाज संगठन की 1991 में हुई स्थापना- खोटेले
आयोजित कार्यक्रम को लेकर की गई चर्चा के दौरान प्रगतिशील कुनबी समाज संगठन जिलाध्यक्ष सुनील खोटेले ने बताया कि 14 जुलाई 1991 को प्रगतिशील कुनबी समाज की स्थापना, समाज के आराध्य और हिन्दवी स्वराज की स्थापना करने वाले शिवाजी महाराज के आदर्शाे पर लेकर की गई थी। चूंकि यह शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित हिन्दवी स्वराज स्थापना का 350 वां वर्ष देश मना रहा है। जिसका उत्साह भी सामाजिक लोगो में है। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर आज संस्कृति मंचीय कार्यक्रम भी आयोजित किए गए हैं। समाज संगठन की स्थापना ,उसके उद्देश्य ,संगठन के पूर्व में किए गए कार्यों व आगामी समय में किए जाने वाले कार्यो व आयोजित कार्यक्रमों को लेकर विचार विमर्श किया गया है। वही कार्यक्रम के दौरान सामाजिक प्रतिभाओ का सम्मान, समाज की ओर से प्रोत्साहन के रूप में किया है। ताकि समाज के अन्य बच्चों को इससे प्रेरणा मिले। आगामी समय में इस कार्यक्रमो को भव्यता प्रदान की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here