लग्जरी सुइट में लाशें, चाय के कप में साइनाइड…बैंकॉक में छह बिजनेसमैन की कैसे हुई मौत, पुलिस ने किया खुलासा

0

थाइलैंड की राजधानी बैंकॉक स्थित एक लग्जरी होटल में छह लोग मृत पाए गए हैं। इनमें तीन पुरुष और तीन महिलाएं हैं। चेक आउट टाइम के 24 घंटे बीत जाने के बाद जब होटल स्टाफ मंगलवार शाम को पांचवें मंजिल पर स्थित सुईट में पहुंचा, तो अंदर सभी की लाश पड़ी हुई थी। बैंकॉक पुलिस ने कहा है कि इन सभी की मौत साइनाइड मिला पेय पदार्थ मिलने से हुई है। पुलिस को शक है कि जहर देने के पीछे मृतकों में से ही एक है, जिसने भारी कर्ज की वजह से ऐसा किया। जांचकर्ताओं का मानना है कि लाश मिलने के 24 घंटे पहले ही इनकी मौत हो चुकी थी।

कर्ज है मौत के पीछे की वजह

इसके पहले थाईलैंड के प्रधानमंत्री श्रेथा थाविसिन ने बताया था कि मृतकों में चार वियतनामी थे, जबकि दो अमेरिकी नागरिक थे। ये सभी बिजनेसमैन थे। इसके पहले शवों के मिलने के बाद कई अटकलें लगाईं जा रही थीं। स्थानीय रिपोर्टों में शुरू में यह अनुमान लगाया था कि होटल के अंदर गोलीबारी हुई है। बाद में पुलिस ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया गया। अब इस बात की स्पष्ट तस्वीर सामने आ रही है कि क्या हुआ होगा। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारियों ने बताया कि छह में से दो लोगों ने निवेश के इरादे से एक अन्य मृतक को ‘कई करोड़ थाई बहत’ उधार दिए थे। 1 करोड़ बहत की कीमत लगभग 280,000 डॉलर (2.33 करोड़ रुपये) है।

अलग-अलग फ्लोर पर लिया था रूम

बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में, बैंकॉक के डिप्टी पुलिस चीफ जनरल नोपासिन पूनसावत ने कहा कि समूह ने अलग-अलग होटल में चेक-इन किया था और उन्हें पांच कमरे दिए गए थे। इनमें चार सातवीं मंजिल पर और एक पांचवी मंजिल पर था। सोमवार को सभी लोग पांचवीं मंजिल के कमरे में पहुंच गए थे। समूह ने भोजन और चाय का ऑर्डर दिया, जिसे शाम चार बजे स्टाफ ने कमरे में पहुंचा दिया था। पुलिस के अनुसार, एक वेटर ने चाय बनाने की पेशकश की लेकिन उसे मना कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here