शहर के वार्ड नंबर तीन ताज नगर के निर्माणाधीन तीन मकान से अज्ञात चोरों द्वारा बीती रात सबमर्सिबल पंप की चोरी कर ली गई है वही बताया जा रहा है कि ताज नगर में यह तीनों मकान अभी निर्माणाधीन है और यहां निर्माण कार्य चल रहा है जहां पर पानी के लिए लगाए गए सबमर्सिबल पंप को अज्ञात चोरों ने निकाल कर चोरी की वारदात को कारित किया है वही मकान मालिकों द्वारा इस घटना की पूरी जानकारी कोतवाली पुलिस में दर्ज करवा दी गई है वही बताया जा रहा है कि यह सबमर्सिबल पंप लगभग 60 से 70 हजार रूपये की लागत के होंगे
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले शहर के वार्ड नंबर 3 ताज नगर में युसूफ खान सहित अन्य २ व्यक्ति के मकान बनाये जा रहे है और यहां पर मकान का निर्माण का कार्य बीते कुछ दिनों से चल रहा है जहां पर 6 अगस्त की शाम मजदूरों द्वारा 7:00 बजे तक काम किया गया और वह अपने घर चले गए उसके बाद दूसरे दिन 7 अगस्त को जैसे ही युसूफ खान अपने निर्माणाधीन मकान को देखने के लिए ताज नगर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि उनके निर्माणाधीन मकान में लगा सबमर्सिबल पंप नहीं है जिसको लेकर उन्होंने आसपास के लोगो से चर्चा की तो उन्हें पता चला कि उन्हीं के मकान के आगे बन रहे नेकखान के मकान सहित एक और मकान से अज्ञात चोरों द्वारा सबमर्सिबल पंप को चोरी की गयी है वही वर्तमान में इन तीनों घरों के सबमर्सिबल पंप की लागत लगभग 60 से 70 हजार रूपये बताई जा रही है और सभी मकान के मालिकों द्वारा इसकी सूचना कोतवाली थाने में दे दी गई है, वहीं बताया जा रहा है कि पुलिस द्वारा भी अज्ञात चोरों की पताशाजी की जा रही है