भोपाल । शाहपुरा में रहने वाली आठवीं कक्षा की एक छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। शाहपुरा थाना प्रभारी एमके मिश्रा के मुताबिक इलाके में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी आठवीं कक्षा की छात्रा है। उसकी मां शाहपुरा की एक कॉलोनी के कुछ घरों में चौका-बर्तन का काम करती है। जिस कॉलोनी में मां काम करने जाती है, वहीं पर छात्रा भी कोचिंग पढ़ने जाती है। कई बार कोचिंग से लौटते समय मां के कामों में हाथ भी बंटाती थी। कॉलोनी में एक एडवोकेट के मकान में इन दिनों फर्नीचर का काम का काम चल रहा है, जहां बागसेवनिया निवासी आयुष उर्फ उत्तम रघुवंशी नामक युवक यह काम कर रहा था। उसने छात्रा को कॉलोनी में आते-जाते देखा और उस पर बुरी नजर रखने लगा। दस फरवरी की शाम छात्रा उसी मकान के ऊपर रहने वाली महिला के घर मां का मेहनताना लेने पहुंची थी। वापस लौटते समय आयुष ने उसे जबरन मकान के अंदर पकड़कर खींच लिया और उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना के बाद पीड़िता काफी सहम गई और शाम को घर पहुंची। बेटी को गुमशुम देख मां ने पूछताछ की, तब जाकर उसने घटना के बारे में बताया। इसके बाद परिजन उसे लेकर शाहपुरा थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है।
नर्सिंग की छात्रा से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म
उधर, पिपलानी इलाके में नर्सिंग की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। आरोपित ने करीब तीन महीने तक छात्रा का शारीरिक शोषण किया और बाद में शादी करने से इन्कार कर दिया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित की तलाश शुरू कर दी है। पिपलानी थाना प्रभारी चैनसिंह रघुवंशी के मुताबिक 25 वर्षीय युवती एक निजी कालेज में नर्सिंग की छात्रा है और हॉस्टल में रहती है। आरोपित सुधांशु पिपलानी में किराए से रहता है। वह भी उसी कालेज से फार्मेसी का कोर्स कर चुका है, जहां से पीड़िता पढ़ाई कर रही है। कॉलेज में पढ़ने के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई थी। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि नवंबर 2020 में सुधांशु ने छात्रा को पार्टी के बहाने अपने कमरे पर बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो वह जल्द ही शादी करने का झांसा दिया और आगे भी उसका शारीरिक शोषण करता रहा। पिछले दिनों युवती ने जब सुधांशु पर शादी के लिए दबाव डाला तो उसने साफ इन्कार कर दिया। परेशान होकर पीड़िता ने थाने जाकर एफआइआर दर्ज कराई।