कौन सी कंपनी बनाती है नीरज चोपड़ा जैसे खिलाड़ियों का भाला, क्या है उसकी कीमत?

0

दुनिया में भाला बनाने वाली टॉप ब्रांड्स को खोजें तो आपको तीन ब्रांड दिखेंगे। इनमें शामिल हैं स्टॉकहोम, स्वीडन की कंपनी नॉर्डिक जेवलिन (Nordic Javelins),हंगरी के बुदाकेस्जी की कंपनी नेमेथ जेवलिन्स Nemeth Javelins और अमेरिकी कंपनी ओटीई जेवेलिन्स (OTE Javelins) हम बता रहे हैं इसकी कीमत और अन्य जानकारी।

हरियाणा के खिलाड़ी नीरज चोपड़ा ने साल 2020 में आयोजित टोक्यो ओलंपिक में भाला फेंक प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक या गोल्ड मेडल अपने नाम की थी। उसके बाद भारतीय भी भाला या जेवलिन से परिचिए हुए। हालांकि, टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता चोपड़ा पेरिस में अपने प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके। उन्हें रजत पदक या सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। दरअसल, इस बार पाकिस्तान के नदीम ने अपने दूसरे प्रयास में 92.97 मीटर का रिकॉर्ड थ्रो कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इससे भारत और पाकिस्तान जैसे देश में आम व्यक्ति भी भाला या जेवलिन से परिचित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here