वारासिवनी पुलिस ने धान चोरी को धान सहित धरा

0

बालाघाट जिले में शासकीय धान चोरी का करवा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। जहां पर हर समय शासकीय गोदाम से निकलने वाले ट्रैकों से धन चोरी की घटनाएं सुनाई देती रहती है। इसी कड़ी में 17 अगस्त की देर शाम वारासिवनी के रामपायली रोड स्थित ग्राम मेहंदीवाडा के बस स्टैंड के पास में सरकारी धान चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसमें वारासिवनी पुलिस ने ट्रक से धान उतारते हुए चोर गिरोह को रंगे हाथ पकड़ कर दोनों ट्रैकों को थाने में लाकर खड़ा कर दिया है। जिसमें फिलहाल पुलिस विभाग के द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई है उक्त विषय को लेकर कृषि उपज मंडी वारासिवनी और विपणन संघ बालाघाट को मामले में कार्यवाही करने के लिए पत्राचार कर दिया गया है। जिसमें कृषि उपज मंडी वारासिवनी के द्वारा 5 गुना मंडी टैक्स की कार्यवाही की जा रही है वहीं विपणन संघ बालाघाट के द्वारा कार्यवाही की जाने की बात कही जा रही है। जिसमें दोनों ट्रक अभी सुरक्षार्थ वारासिवनी थाने के परिसर में खड़े हैं।

यह है मामला

प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र के वेयरहाउस एवं केप में रखी शासकीय धान को राइस मिल में भेजने का कार्य चल रहा है। इसी कड़ी में मुख्यालय से लगे ग्राम वारा अंतर्गत धार्मिक वेयरहाउस से ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0664 एवं एचआर 66 8137 मैं शासकीय धन भरकर शासकीय नियम के तहत आरो काटकर छिंदवाड़ा के लिए रवाना किया गया था। जो छिंदवाड़ा के राधा एग्रो इंडस्ट्रीज में जाना था जो वेयरहाउस से निकलकर मेहंदीवाडा बस स्टैंड के आगे खड़ा हो गया और दोनों ट्रक से करीब एक दर्जन शासकीय धान की बोरियां उतार कर चिल्लर धन विक्रेता महावीर सूर्यवंशी के हेयर सलून की दुकान में रखा जा रहा था। तभी वारासिवनी पुलिस के द्वारा मौके पर दबिश देकर ट्रक ड्राइवर एवं चिल्लर विक्रेता को रंगे हाथ पड़कर उतारी गई धान को महावीर सूर्यवंशी के हेयर सलून की दुकान से निकालकर पुलिस वाहन में लोड कर महावीर सूर्यवंशी और उसके अन्य एक साथी के साथ दोनों ट्रक को थाना वारासिवनी में लाकर खड़ा किया गया। जिसे गंभीरता से पूछताछ कर मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई जहां से प्राप्त निर्देश पर मामले में कार्यवाही करने के लिए कृषि उपज मंडी वारासिवनी एवं विपणन बालाघाट को सुपुर्द कर दिया गया। जिसमें 18 अगस्त को कृषि उपज मंडी वारासिवनी के द्वारा मंडी शुल्क 5 गुना वसूलने की कार्यवाही का प्रकरण तैयार कर एसडीएम को भेजा गया है। जिसमें दोनों ट्रक से करीब 46 हजार 8 सौ 91 रुपये का चालान किया गया है। वही विपणन संघ बालाघाट के द्वारा कार्यवाही करने की बात कही जा रही है। जिसमें पुलिस प्रशासन के द्वारा संबंधित विभाग के आदेश का इंतजार किया जा रहा है। वर्तमान में शासकीय धान से भरे ट्रक क्रमांक एमपी 16 एच 0664 एवं एचआर 66 8137 पुलिस अभिरक्षा में सुरक्षा के रूप में खड़े हैं।

मंडी सहायक उप निरीक्षक नागेंद्र रंगारे ने पद्मेश से चर्चा में बताया कि धार्मिक वेयरहाउस से ट्रक छिंदवाड़ा जाना था जो मेहंदीवाडा जा रहा था। जिसके द्वारा एक चिल्लर व्यापारी के यहां कुछ धन की बोरी उतर गई थी। इसमें मंडी अधिनियम 1972 क्रमांक 24 1973 की धारा 19, 6 का उल्लंघन पाया गया है जिसके तहत मंडी शुल्क से 5 गुना वसूलने की कार्यवाही की जा रही है। जिसमें 46891 रुपए करीब बना है जो लिया जाना हैं मंडी अधिनियम की धारा का उल्लंघन होगा तो यह कार्यवाही निश्चित है फिर किसी ने मंडी टैक्स दिया हो या ना दिया हो। यह कंट्रोल करने के लिए बनाई गई है कि एक बार यह कार्यवाही हो तो दोबारा कोई प्रयास न करें यह हमारी अंतिम कार्यवाही है।

इनका कहना है

दुरभाष पर चर्चा में बताया कि मामला संज्ञान में है दोनों ट्रक पुलिस थाने में खड़े हैं जिसमें जांच कर प्रकरण तैयार किया जाएगा। मामले में जांच में मिलने वाले तथ्यों के आधार पर आगे कार्यवाही की जाएगी इसमें एफआईआर एवं ब्लैकलिस्टेड की भी कार्यवाही की जा सकती है यह जांच पर निर्भर है। कार्यवाही 2 दिन बाद प्रारंभ की जायेगी।

विवेक तिवारी जिला विपणन अधिकारी बालाघाट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here