मोबाइल देखने पर पीटना मां-बहन को पड़ा महंगा, पैर पटकते हुए थाने पहुंचा 7वीं का छात्र, घरवालों की आ गई आफत

0

मध्य प्रदेश की व्यापारिक नगरी इंदौर में कथित तौर पर मैसेज देखने के लिए मोबाइल उठाने पर मां और बड़ी बहन ने किशोर की पिटाई कर दी। किशोर भी इसके खिलाफ थाने पहुंच गया। उसने मां और बड़ी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मामला सिमरोल थाना क्षेत्र का है। सातवीं में पढ़ने वाला किशोर अपने दादा के साथ रहता है। वह स्कूल की छुट्टियां होने पर छोटी बहन के साथ अपनी मां के पास लालघाटी-दतौदा पहुंचा। यहां उसकी मां और बड़ी बहन रहती है। किशोर ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके स्कूल में मां का मोबाइल नंबर दर्ज है और स्कूल की गतिविधियों से संबंधित सारे मैसेज मां के ही मोबाइल फोन पर आते हैं। शनिवार की रात को वह जब मां के पास पहुंचा तो उसने स्कूल की गतिविधियां जानने के लिए मां का फोन उठा लिया।

किशोर ने थाने में की मां और बहन की शिकायत

किशोर की मानें तो वह मां के मोबाइल पर स्कूल का मैसेज देखना चाहता था और जानना चाहता था कि सोमवार को स्कूल जाने के लिए क्या मैसेज है। इस पर मां ने नाराजगी जताई और उसकी पिटाई कर दी। बाद में बड़ी बहन ने भी उसको पीटा। तभी छोटी बहन जो किशोर के साथ दादा के यहां रहती है, वह बचाने लगी तो मां ने उसे भी पीटा और धमकाया भी। इस पूरे घटनाक्रम के बाद किशोर ने सिमरोल थाने में अपनी मां और बड़ी बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। किशोर ने आरोप लगाया है कि मां ने मारने के लिए धारदार हथियार भी उठा लिया था।

डॉक्टरों ने क्या कहा?

इससे पहले भी मोबाइल को लेकर बच्चों और उनके अभिभावकों के बीच विवाद होने के कई मामले सामने आ चुके हैं। कई तो ऐसे प्रकरण हैं जब बच्चों ने मोबाइल की खातिर जान तक दे दी। मनोरोग विशेषज्ञों की मानें तो बच्चों में धैर्य की कमी हो रही है, और वे अपनी इच्छा के विपरीत कोई बात सुनने को तैयार नहीं होते। ऐसे में जरूरी है कि अभिभावक भी बच्चों की भावनाओं को समझें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here