नगर मुख्यालय से सटी ग्राम पंचायत पनबिहरी में नल-जल योजना के तहत पाईपलाईन के माध्यम से ग्रामीणजनों को पानी प्रदाय किया जाता है परन्तु पंचायत के वार्ड नं. ७, १५ एवं १७ सहित अन्य वार्डों में नल जल योजना की पाईपलाईन नही बिछाने एवं कुछ स्थानों की पाईपलाईन खराब होने से ग्रामीणजनों को पानी नही मिलने से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उक्त समस्या से निजात दिलवाने के लिए ग्राम पंचायत पनबिहरी के सरपंच वीरेन्द्र बनवाले सहित ग्रामीणजनों ने पीएचई विभाग को अवगत करवाकर पाईपलाईन बिछाने की मांग किये थे। जिसके बाद एक वर्ष पूर्व पीएचई विभाग के द्वारा ग्रामीणों की मांग पर पुराने जनपद पंचायत कार्यालय के आगे रोड़ किनारे नाली के पास पाईपलाईन रखा गया है परन्तु अब तक उसे बिछाने का कार्य नही किया गया है। जिसके कारण जिन वार्डोंमें नल-जल योजना की पाईपलाईन खराब है एवं पाईपलाईन का विस्तार नही किया गया है उस वार्ड में निवासरत लोगों को नल-जल योजना का पानी नही मिल रहा है जिससे पानी की समस्या बनी हुई है। साथ ही नाली के ऊपर पाईपलाईन रखने के कारण नाली भी चोक हो चुकी है। ऐसी स्थिति में पानी की निकासी भी नही हो पा रही है जिसके कारण गंदगी होने से निवासरत लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं पाईपलाईन खराब होने की भी संभावना बनी हुई है। साथ ही एक वर्ष पूर्व से पंचायत क्षेत्र में बिछाने के लिए आये पाईपलाईन को नही बिछाने से ग्रामीणजनों में प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है और पीएचई विभाग से जल्द पाईपलाईन को बिछाने की मांग की गई है।
आपकों बता दे कि शासन के द्वारा लालबर्रा विकासखण्ड के १०४ गांव के ग्रामीणों को छिंदलई वैनगंगा नदी का शुध्द पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रूपयों की नल-जल योजना प्रारंभ की गई है और इस योजना के तहत लालबर्रा जनपद पंचायत क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्रामों के ग्रामीणों को छिंदलई वैनगंगा नदी का शुध्द पानी पहुंचाने के लिए जाम में जल शोधन संयंत्र केन्द्र बनाया गया है। जहां पानी फिल्टर होने के बाद पाईपलाईन के माध्यम से ग्रामीणजनों को पानी प्रदाय किया जाता है। साथ ही पाईपलाईन के माध्यम से ग्राम पंचायत पनबिहरी में बने पानी टंकी में पानी भरने के बाद नल कनेक्शन के तहत ग्रामीणों को पानी दिया जाता है परन्तु पनबिहरी पंचायत क्षेत्र अंतर्गत की कुछ वार्ड की पाईपलाईन खराब हो चुकी है एवं कुछ वार्ड में पाईपलाईन पूर्व में नही बिछाये गये है जिसके कारण पानी की समस्या बनी हुई है और खराब हो चुके पाईपलाईन को बदलकर नवीन पाईपलाईन बिछाने एवं जिन वार्डोंमें नल-जल योजना का कनेक्शन नही हुआ है उस वार्ड में पाईपलाईन बिछाकर नल कनेक्शन दिये जाने के लिए एक वर्ष पूर्व पीएचई विभाग के द्वारा पाईपलाईन पुराने जनपद कार्यालय के आगे रोड़ किनारे रखा गया है परन्तु उसे वर्तमान समय तक नही बिछाया गया है और जिस स्थान पर पाईपलाईन को रखा गया है जिसके कारण नाली भी चोक हो चुकी है। जिसके कारण पानी की निकासी नही होने पर रोड़ के ऊपर एवं निवासरत लोगों के घरों के सामने से गंदा पानी बहता है जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है साथ ही पाईपलाईन भी खराब हो सकती है जिससे शासन को लाखों रूपये का नुकसान होने की संभावना बनी हुई है। जबकि पंचायत के सरपंच एवं ग्रामीणों के द्वारा कई बार पीएचई विभाग के जिम्मेदारों को जल्द पाईपलाईन बिछाने की मांग कर चुके है परन्तु उनके द्वारा भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे ग्रामीणजनों में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
दूरभाष पर चर्चा में पीएचई विभाग के प्रभारी एसडीओं विजय तिवारी ने बताया कि पनबिहरी पंचायत के कुछ वार्डों में नल-जल योजना की पाईपलाईन खराब हो चुकी है एवं कुछ वार्डों में पाईपलाईन का विस्तार करना है इसलिए पाईपलाईन को रखा गया है जिससे जल्द मौसम साफ होने के बाद बिछाने का कार्य किया जायेगा।










































