कन्या महाविद्यालय बालाघाट विजेता तो बैहर महाविद्यालय उपविजेता रहा

0

वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। शंकरसाव पटेल शासकीय महाविद्यालय वारासिवनी के परिसर में 4 अक्टूबर को जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी खेल कैलेंडर के अनुसार आयोजित किया गया। यह प्रतियोगिता बालाघाट सिवनी लोकसभा सांसद श्रीमती भारती पारधी पूर्व मंत्री प्रदीप जायसवाल विधायक विवेक विक्की पटेल जन भागीदारी अध्यक्ष प्रफुल्ल बिसेन सांसद प्रतिनिधि श्रीमती निर्मला पटले निरंजन बिसेन अनिल पिपरेवार अमन पटेल महाविद्यालय प्राचार्य डॉ प्रवीण श्रीवास्तव सहित अन्य लोगों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा जिले के समस्त महाविद्यालय से जिला स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में भाग लेने पहुंची महिला टीम से परिचय कर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए खेल जीवन में टीम भावना और अनुशासन का पालन करने के लिए संदेश दिया गया। खेल के साथ जीवन के खेल में भी यह काम आएगा वही खेल के प्रति लोगों को प्रेरित कर महाविद्यालय के लगातार बढ़ते क्रम का भी बखान किया गया। जहां कार्यक्रम के अंत में नवनिर्मित भवन का शुभारंभ भी किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न समस्या जनप्रतिनिधियों के संज्ञान में लाई गई जिसका निराकरण करने का तीनों जनप्रतिनिधियों के द्वारा छात्र-छात्राओं को आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्रा खेल प्रेमी प्रोफेसर जन भागीदारी सदस्य कॉलेज स्टाफ सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कबड्डी का छात्राओं के द्वारा किया गया प्रदर्शन

जिला स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता अतिथियों के हस्ते प्रारंभ की गई। जिसमें जिले के विभिन्न महाविद्यालय से 11 टीम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंची। जहां समस्त टीम के मध्य करीब 10 मैच आयोजित करवाए गए जिसमें लीग मैच के बाद सेमीफाइनल और फाइनल मैच खिला गये। इस दौरान शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट एवं शासकीय महाविद्यालय बैहर के द्वारा बेहतर कबड्डी का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में प्रवेश किया गया। जहां दोनों टीमों के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें शासकीय महाविद्यालय बैहर की टीम ने पूरे मैच के दौरान 12 पॉइंट अर्जित किया तो वही शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट की टीम के द्वारा 38 पॉइंट अर्जित किये गये जिसमें 26 पॉइंट से शासकीय कन्या महाविद्यालय बालाघाट विजयी हुआ। इस दौरान सभी महाविद्यालय की छात्राओं के द्वारा बेहतर प्रदर्शन किया गया जहां लोगों को और खेल प्रेमियों को एक बेहतर प्रतियोगिता देखने का अवसर मिला।

12 बालिकाओं का संभाग के लिए होगा चयन

यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता काफी रोमांच से भरी रही जहां पर प्रत्येक टीम के द्वारा नए-नए दावपेच का प्रदर्शन कर बेहतर कबड्डी खेली गई। इस आयोजन का उद्देश्य जिले की टीम निर्माण करने का था जिसमें सभी महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया था। जिसमें से 12 बालिकाओं का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता खेलने के लिए किया जाना है जो जिले का प्रतिनिधित्व सिवनी में आयोजित संभाग स्तरीय महिला कबड्डी प्रतियोगिता में करेगी। जो 7 एवं 8 तारीख को जिला सिवनी में आयोजित की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here