दुकानदारों ने रूपये जमा कर हाईवे मार्ग मजार के समीप बने गड्डों का करवाया मरम्मत कार्य

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से गुजरी बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग के लालबर्रा बस स्टैण्ड से मजार के बीच में दो से तीन स्थानों पर जानलेवा गड्डे बन गये है। जिसके कारण आने-जाने वाले राहगीरों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही स्थानीय दुकानदारों का व्यापार प्रभावित हो रहा था और लंबे समय से प्रशासन से हाईवे मार्ग में बने गड्डों का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की जा रही थी परन्तु प्रशासन के द्वारा कोई ध्यान नही दिया जा रहा है जिससे सभी में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। मंगलवार को लालबर्रा मजार के समीप माँसतबहनी मंदिर प्रवेश द्वार के सामने हाईवे रोड़ के बीच में बने जानलेवा गड्डों का स्थानीय दुकानदारों ने रूपये (राशि) जमा कर स्वयं के खर्च पर गड्डों का मरम्मत कार्य करवाया है ताकि आवागमन में हो रही परेशानी से निजात मिल से और दुर्घटनाओं पर अंकुश लग सके। वहीं स्थानीय दुकानदारों ने वैकल्पिक व्यवस्था के तहत गड्डों का मरम्मत कार्य करवाया है और प्रशासन से लालबर्रा बस स्टैण्ड से मजार तक एवं अन्य स्थानों पर बने गड्डों का जल्द पक्का मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है। आपकों बता दे कि लालबर्रा नगर मुख्यालय से बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग गुजरी है परन्तु लंबे समय से मार्ग का मरम्मत कार्य नही होने से सडक़ गड्डों में तब्दील हो चुकी है। साथ ही लालबर्रा बस स्टैण्ड से मजार के बीच में दो से तीन स्थानों में बड़े-बड़े जानलेवा गड्डे बन चुके है। जिसके कारण आये दिन दुर्घटनाएं घटित होने के साथ ही आने-जाने वालों को बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और जिस स्थान पर जानलेवा गड्डे एवं सडक़ अधिक खराब हुए है उसके सामने स्थित दुकानदारों का व्यापार भी प्रभावित हो रहा है क्योंकि दुकान के सामने गड्डे होने के कारण ग्राहक दुकान में नही पहुंचने से दुकानदार खासा परेशान थे और प्रशासन से गड्डों का मरम्मत कार्य करवाने की मांग लंबे समय से कर रहे थे परन्तु प्रशासन भी इस समस्या की ओर कोई ध्यान नही दे रहा है जिससे सभी में शासन-प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। वहीं मजार के समीप माँ सतबहनी मंदिर प्रवेश द्वार के सामने हाईवे रोड़ में बने जानलेवा गड्डे एवं सडक़ खराब होने से हो रही परेशानियों को देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने स्वयं रूपये जमा कर मंगलवार को जेसीबी मशीन से रोड़ के बीच में एवं आजू-बाजू बने गड्डों का मरम्मत कार्य करवाया है। गड्डों का मरम्मत कार्य होने से अब आने-जाने वालों को सुविधा होगी और स्थानीय दुकानदारों को भी अपने दुकान पहुंचने एवं व्यापार करने में परेशानियों का सामना नही करना पड़ेगा। वहीं स्थानीय दुकानदार एवं राहगीरों ने शासन-प्रशासन से बालाघाट-सिवनी हाईवे मार्ग में जगह-जगह बने गड्डों का जल्द मरम्मत कार्य करवाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here