कलेक्टर श्री आर्य ने लगवाया कोविड वैक्सीन का टीका

0

कोविड वैक्सीन टीकाकरण के प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया है। शासन की नीति के अनुरूप 08 फरवरी से फ्रंट लाईन वर्करों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाना प्रारंभ किया गया है। 17 फरवरी को कलेक्टर दीपक आर्य ने जिला चिकित्सालय बालाघाट के कोविड वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र जाकर कोविड वैक्सीन का टीका लगवाया।

कलेक्टर श्री आर्य ने कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के बाद बताया कि यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है और इसके कोई साईड इफेक्ट नहीं है। किसी भी व्यक्ति को कोविड वैक्सीन लगाने से डारने एवं घबराने की जरूरत नहीं है। कोविड वैक्सीन का टीका लगाने के बाद व्यक्ति अपने कार्य पर जा सकता है। 

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि द्वितीय चरण में जिले के 10 हजार 418 फ्रंट लाईन वर्करों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। द्वितीय चरण में 08 से 17 फरवरी तक 07 हजार से अधिक फ्रंटलाईन वर्करों को कोविड वैक्सीन का टीका लगाया जा चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here