भारतीय रेलवे की तरफ से नई ऐप लाई जा रही है। ‘IRCTC Super App’ के नाम से आ रही ऐप में कई खास चीजें मिलने वाली हैं। इसकी वजह से यूजर एक्सपीरियंस भी काफी अच्छा होने वाला है। ऐसे में टिकट बुकिंग, कारगो बुकिंग, फूड ऑर्डर समेत कई चीजों के लिए आप एक ही ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम (CRIS) के साथ पार्टनरशिप में IRCTC की तरफ से ये ऐप बनाई गई है। एक ही प्लेटफॉर्म पर यूजर्स को अलग-अलग सुविधाएं मिल सकती है।
यूजर्स के लिए आ रही ऐप
ऐप का मुख्य उद्देश्य यूजर्स को डिजिटल यूसेज को बढ़ाना होगा। क्योंकि यूजर्स इस ऐप की मदद से अलग-अलग जरूरतों को पूरा कर सकेंगे। जबकि इससे पहले उन्हें हर चीज के लिए अलग ऐप का रुख करना होता था। ऐसे में रेलवे यूजर्स को भी ये काफी पसंद आने वाली है।
सुपर ऐप के फीचर्स
सुपर ऐप पर आपको वो सभी सर्विस मिलेंगी जो IRCTC की अलग-अलग ऐप पर मिलती हैं। ऐप की मदद से पैसेंजर टिकट रिजर्व और अनरिजर्व, प्लेटफॉर्म पास, और ट्रेन टिकट भी खरीद सकते हैं। खास बात है कि इस ऐप से आप तुरंत ये सभी काम कर सकते हैं। यानी आपको लाइनों में लगने की जरूरत नहीं है। IRCTC Rail Connect, UTS, Rail Madad और अन्य सभी प्लेटफॉर्म की सर्विस इसी ऐप पर मिल जाएगी।