वारासिवनी(पद्मेश न्यूज)। खैरलांजी जनपद पंचायत के प्रांगण में समृद्ध महाकौशल फाउंडेशन के तत्वावधान में २० दिसंबर की प्रात: ७ बजे से आद्विक मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता समाज सेवी राजेश पाठक के मुख्य आतिथ्य, खैरलांजी सरपंच ज्योति भगतसिंह नगपुरे की अध्यक्षता, राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा, बसपा नेता अजब शास्त्री, राष्ट्रीय अध्यक्ष अवंतीबाई लोधी महासभा शिव नगपुरे सहित अन्य अतिथियों की उपस्थिति में प्रारंभ किया गया। जिसमें उपस्थित जनों के द्वारा वीरांगना रानी अवंती बाई के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात आद्विक मैराथन के प्रथम, द्वितीय ,तृतीय इस प्रकार महिला और पुरुष में टॉप ११ प्रतिभागियों को पूर्व में निर्धारित पुरस्कार प्रमाण पत्र एवं मैडल देकर अतिथियों के हस्ते सम्मानित किया गया। इस दौरान सुबह ७ मैराथन प्रतियोगिता प्रारंभ की गई जिसमें उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, महाराष्ट्र ,दिल्ली ,उड़ीसा, छत्तीसगढ़ एवं मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों के करीब ३५५ प्रतिभागियों के द्वारा सुबह से पंजीयन करना प्रारंभ किया गया। इसके बाद यह दौड़ प्रारंभ हुई जिसमें पुरुषों के लिए १२ किलोमीटर और महिलाओं के लिए ५ किलोमीटर की मैराथन हुई । इस मैराथन में पुरुष वर्ग में २४० और महिला वर्ग में ११५ प्रतिभागी शामिल हुए। जिसमें विभिन्न जिलों के प्रतिभागियों के द्वारा टॉप ११ वें स्थान प्राप्त किया गया । बाकी अन्य प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र का वितरण किया गया।
मैराथन में यह रहा आकर्षण का केंद्र
आद्विक मैराथन कार्यक्रम में २४० पुरुष ,११५ महिला इस प्रकार ३५५ लोगों के द्वारा भाग लिया गया। जिसमें उत्तर प्रदेश ,राजस्थान, महाराष्ट्र ,दिल्ली ,उड़ीसा, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों से यह प्रतिभागी पहुंचे। इनमें उत्तर प्रदेश झांसी से मैराथन दौडऩे के लिए ६९ वर्ष के चेतराम पहुंचे जिनके द्वारा पूरे १२ किलोमीटर की मैराथन दौड़ी गई। तो वहीं महाराष्ट्र गोंदिया से ८३ वर्ष के मुन्नालाल यादव भी मैराथन प्रतियोगिता में शामिल हुए। वहीं ९ वर्ष का एक बालक और १० वर्ष की एक बालिका के द्वारा भी यह मैराथन दौड़ी गई जो पूरी मैराथन के दौरान आकर्षण का केंद्र रही। जिन्हें मैराथन में दौड़ता देखा और पूरी मैराथन दौडऩे पर लोग आश्चर्य से भरे नजर आयें।
इन्होंने मैराथन में प्राप्त किया स्थान
मैराथन प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान रेशम बाग नागपुर,राजन यादव द्वितीय स्थान नागपुर,लीलाराम बावने तृतीय स्थान यूपी बुलंदशहर,प्रियांशु ठाकुर चौथा स्थान टीटी नगर भोपाल,साउद हसन पांचवा स्थान मानेवाड़ा नागपुर,समीत टोंग छठवा स्थान वनाडोंगरी नागपुर ,अजीत बेंडे सातवां स्थान नागपुर ,मनीष पाटे आठवां स्थान गोंदिया, रोहित पटले ९ वॉ स्थान नागपुर , पियूष मसाने दसवां स्थान धनवंतरी नगर जबलपुर ,खेमसिंह पटेल ग्यारहवा स्थान तिरोड़ा ,अमूल चचाने ने प्राप्त किया। इसी प्रकार महिला वर्ग में प्रथम स्थान नागपुर की तेजस्विनी लम्बकाने ,दूसरा स्थान टीटी नगर भोपाल की पूजा यादव ,तीसरा स्थान नागपुर की प्रजाकता बोडबोले ,चौथा स्थान दिघोरी नागपुर की मिताली भोयर, पांचवा स्थान जबलपुर की रमनी पटले ,छटवां स्थान जबलपुर की अंशिका लोधी ,सातवां स्थान नागपुर की अंजलि मडावी ,आठवां स्थान भटेरा बालाघाट की पायल लिल्हारे ,९ वॉ स्थान नागपुर की सुचिता वडमे ,दसवां स्थान भंडारा की श्वेता घांडे ,ग्यारहवा स्थान गोटेगांव नरसिंहपुर की आरती लोधी के द्वारा प्राप्त किया गया। इसी प्रकार अन्य क्रम में भी प्रतिभागियों ने स्थान प्राप्त किये।
खेल के माध्यम से युवा पीढ़ी में सकारात्मक सोच का होता है निर्माण-संजयसिंह कछवाहा
राजपूत समाज के जिला अध्यक्ष संजयसिंह कछवाहा ने कहा कि खेल एक माध्यम है जिससे हम युवा पीढ़ी को सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़ा सकते हैं। यहां ८३ वर्ष के व्यक्ति ने भाग लिया उस समय मोबाइल नहीं था पर अब हम देखते हैं तो बच्चे मोबाइल में गर्दन झुका कर रहते हैं जो उन्हें ज्यादा उम्र का दिखता है। खेल से जुडऩा नई पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है यह हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है उसके साथ अब खेल रोजगार का भी साधन हो गया है। देखते हैं आईपीएल कबड्डी पहले नेशनल और स्टेट का सिस्टम था परंतु आप फ्रेंचाइजी का है और इस प्रकार के आयोजन से कहीं ना कहीं युवाओं को बढ़ावा मिलता है। मैराथन जीवन है जिसमें जो धीरे धीरे आगे बढ़ता है वह सफलता को प्राप्त करता है। हमें शिक्षा प्राप्त करते हुए भविष्य की सोचते हुए आगे बढ़ाना है शिक्षा केवल नौकरी के लिए नहीं व्यापार व कई कार्यो में काम आती है।
हमारे नौजवान देश का भविष्य है -राजेश पाठक
समाज सेवी राजेश पाठक ने कहा कि यहां जितने भी हमारे नौजवान है वह देश के भविष्य है इन्हीं में से आगे चलकर कोई देश का राष्ट्रपति ,प्रधानमंत्री होगा उनके कंधों में अनेको जिम्मेदारी के रूप में देश का भार आ सकता है। आप सभी सदैव खेल जगत से जोडक़र रहे मैराथन कबड्डी कुश्ती यह सारे खेल ग्रामीण परिवेश के है और बहुत कम खर्चे में आयोजित होते हैं। बेहतर स्वस्थ रखने के लिए खेल से अच्छा कोई साधन नहीं है इससे दिमाग भी स्वस्थ रहता है । खेल आपको संघर्ष करना सिखाता है और आने वाली मुसीबत से लडऩा भी सीखता है। जो आपको आपके जीवन में बहुत काम आता है मैं आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना कर अपील करता हूं कि आप पढ़ाई के साथ खेल से भी जुड़े रहे दोनों बहुत जरूरी है और निरंतर इस प्रतियोगिता का विस्तार करने का प्रयास किया जाएगा। ताकि यह भोपाल ही नहीं देश में भी इस मैराथन का नाम लिया जाए और लगातार कुछ अच्छा करने का प्रयास है।










































