अज्ञात चोरों ने सुने मकान से जेवरात एवं नगद राशि की चोरी

0

लालबर्रा (पद्मेश न्यूज)। नगर मुख्यालय से लगभग ५ किमी. दूर ग्राम पंचायत ददिया निवासी लक्ष्मी लांजेवार के सुने मकान में बीती रात्रि अज्ञात चोरों ने जेवरात एवं नगद राशि चोरी कर फरार हो गये और इस चोरी की वारदात से मकान मालिक को लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। वहीं चोरी की वारदात घटित होने के बाद मंगलवार को लक्ष्मी लांजेवार लालबर्रा थाना पहुंचकर चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाकर अज्ञात चोरों को जल्द गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार ददिया निवासी लक्ष्मी लांजेवार की मम्मी एवं पापा का एक महीने पहले की मृत्यु हुई है और लक्ष्मी अपने दो छोटे भाई-बहन के साथ रहती है एवं परिवार में कोई कमाने वाला नही है। मम्मी-पापा की मृत्यु हो जाने के बाद रात्रि में डर लगने के चलते भोजन करने के बाद पड़ोस में रहने वाले चाचा के घर सोने चलते जाते है। इसी तरह सोमवार की रात में भी तीन भाई-बहन भोजन करने के बाद मकान में ताला लगाकर मकान के समीप स्थित पड़ोस के चाचा के घर सोने चले गये थे और मकान में कोई नही थी। इसी सूनेपन का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने मकान के अंदर रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं मम्मी-पापा के तेरहवीं कार्य में जमा हुए करीब ३५-४० हजार रूपये राशि की चोरी कर फरार हो गये। मंगलवार की सुबह जब लक्ष्मी लांजेवार अपने भाई-बहन के साथ अपने मकान में आये तो मकान का दरवाजा खुला हुआ दिखाई दिया। जिससे उन्हे संदेह हुआ कि चोरी हुई है जिसके बाद मकान के अंदर जाकर देखे तो लकड़ी की बनी संदुक खुला हुआ था एवं सामग्री फैल हुए थे और संदुक में रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगद ३५ से ४० हजार रूपये गायब थे। इस तरह से अज्ञात चोरों ने सुनेपन का फायदा उठाते हुए अनाथ बच्चों के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जिसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई और पुलिस घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक कार्यवाही की है। वहीं शिकायतकर्ता ने संदेह के आधार पर कुछ लोगों का नामजाद रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है और पुलिस ने संदेह व्यक्ति को थाना बुलाकर पुछताछ कर रही है एवं मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं अनाथ बच्चों के घर में चोरी की वारदात होने की जानकारी जब ग्रामीणजनों को लगी तो सभी को बहुत दु:ख हुआ क्योंकि एक महीने पहले लक्ष्मी लांजेवार की मम्मी का निधन हुआ है एवं जिस दिन उनकी मम्मी का तेरहवीं कार्यक्रम था उसी तरह उनके पिता शिवदयाल लांजेवार की मृत्यु हो गई थी। इस तरह से एक महीने के अंदर लक्ष्मी लांजेवार के मम्मी-पापा की मृत्यु हुई है जिन पर पहले से ही दु:ख का पहाड़ टुट चुका है और सोमवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने उन्ही के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिससे तीनों भाई-बहन खासा परेशान है एवं पुरी तरह से टूट चुके है। वहीं अनाथ बच्चों के घर में चोरी की वारदात को देखकर कुछ लोगों के आंखों में आसू तक आ गये परन्तु चोरी करने वाले अज्ञात व्यक्तियों के मन में यह दया नही आई कि जिस घर में हम चोरी कर रहे है उनके सिर के ऊपर से मॉ-बाप का छाया उठ चुका है, हम चोरी कैसे करें परन्तु उन्होने अनाथ बच्चों के घर में चोरी कर बहुत बड़ा पाप किया है जिसका परिणाम उन्हे जरूर मिलेगा। वहीं पीडि़त मकान मालिक एवं ग्रामीणजनों ने पुलिस प्रशासन से अज्ञात चोरों को गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here