बालाघाट(पदमेश न्यूज़)। जिले में शतरंज खेल और खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने की मंशा जिला शतरंज संघ ने 25 दिसंबर से 29 दिसंबर तक सीनियर और जूनियर शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ अतिथि सांसद भारती पारधी और नपाध्यक्ष भारती ठाकुर ने, शतरंज बोर्ड के आमने-सामने बैठकर, एकदूसरे के खिलाफ चाल, चलकर किया। इस दौरान पूर्व नपाध्यक्ष रमेश रंगलानी, समाजसेवी सुभाष गुप्ता, डी.पी. राहंगडाले और जिला शतरंज संघ अध्यक्ष ऋषभ वैद्य, सचिव अधि. संदीप नेमा उपस्थित थे।
29 दिसंबर तक चलेगी शतरंज प्रतियोगिता- नेमा
आयोजन को लेकर की गई चर्चा के दौरान जिला शतरंज संघ सचिव अधि. संदीप नेमा ने बताया कि पांच दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता जूनियर एवं सीनियर वर्ग में आयोजित हो रही है। जिसमें 5 वर्ष से 15 वर्ष तक की आयु वाले प्रतिभागी जूनियर वर्ग और 15 वर्ष से अधिक आयु वाले सीनियर वर्ग में प्रतियोगिता में शामिल होंगे।उन्होंने बताया कि 25 दिसंबर से प्रतिदिन शासकीय कमला नेहरू कन्या महाविद्यालय के खेल सभागृह में शाम 4 बजे से 6 बजे तक जूनियर बालिका, बालक एवं सीनियर के मैच रात्रि में 6 बजे से 9 बजे तक आयोजित किए जाएंगे।आज पहले दिन 70 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। पांच दिवसीय इस प्रतियोगिता का 29 दिसंबर को पुरस्कार वितरण के साथ समापन किया जाएगा।










































