बालाघाट (पदमेश न्यूज़)।शुक्रवार की सुबह नगर के वार्ड नंबर 6 देवी तालाब परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया। जब स्थानीय लोगों को देवी तालाब के भीतर पानी में एक अज्ञात शव उतराता हुआ दिखाई दिया। जहां तालाब के भीतर किसी की लाश होने की जानकारी मिलते ही वहां कुछ देर के लिए हड़कंप मच गया और देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई। इसी दरमियान स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना डायल हंड्रेड और कोतवाली पुलिस को दी। जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जहां पुलिस द्वारा, स्थानीय लोगों की मदद से बाँस के सहारे महिला के शव को पानी से बाहर निकाला गया।जहा करीब 40 से 45 वर्षीय अज्ञात महिला का शव करीब 2 से 3 दिन पुराना बताया गया है। हालांकि मृतक महिला कौन है। कहां की रहवासी है और उसकी मौत पानी में डूबने से कब और कैसे हो गई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं लग सकी है। उधर कोतवाली पुलिस आवश्यक कार्यवाही पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुँचाया है।उधर पुलिस इस अज्ञात महिला के शव की शिनाख्त में जुट चुकी है ।
2 से 3 दिन पुराना बताया जा रहा शव
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह रोजाना की तरह कुछ लोग तालाब के किनारे कचरा फेकने के लिए गए थे। जिन्हें तालाब के भीतर पानी में किसी व्यक्ति की लाश उतराती हुई दिखाई दी। जिसकी सूचना उन्होंने अन्य स्थानीय लोगों को दी। जिसकी जानकारी मिलने पर मौके पर लोगों की भीड़ जुड़ गई और क्षेत्र में उस अज्ञात शव को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हो गई। उधर मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को तालाब के पानी से बाहर निकला, जिसपर महिला का शव होने की पुष्टी हुई।उधर पुलिस ने स्थानीय लोगो से शव की शिनाख्त करानी चाही।लेकिन शव की पहचान नही हो सकी। जिस पर पुलिस ने पंचनामा सहित अन्य आवश्यक कार्यवाही पुरी की। हालांकि महिला की मौत कब और कैसे हुई फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। लेकिन प्रथम दृष्टिया यह शव दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है।
पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया शव
उधर मौके पर महिला के शव की शिनाख्त ना होने पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया है वहीं स्थानीय लोगों से मिली जानकारी और मृतक महिला के फोटोग्राफ्स के आधार पर उस उक्त महिला की शिनाख्ती की जा रही है। पुलिस की माने तो उक्त अज्ञात महिला के शव की पहचान के लिए सभी थानो को आरएम (रेडियो मैसेज) कर दिया है। कोतवाली पुलिस की मानें तो महिला अज्ञात है और शव लगभग 2 से3 दिन पुराना है, महिला की अनुमानित आयु 40 से 45 वर्ष बताई जा रही है। जिसकी शिनाख्त पुलिस द्वारा की जा रही है।










































