बेलगाम ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल सवार चाचा भतीजे घायल

0

बालाघाट परसवाड़ा थाना अंतर्गत डोरा रोड पर स्थित ग्राम भिड़ी और दलवाड़ा के बीच बेलगाम ट्रक ने मोटरसाइकिल को चपेट में ले लिया। ट्रक की ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार दो युवक घायल हो गए।घायल दोनों युवक महेंद्र पिता लखन सिंह कुमरे 22 वर्ष और उसका भतीजा अर्जुन पिता मोहपत सिंह कुमरे 21 वर्ष दोनों ग्राम फतेहपुर थाना परसवाड़ा निवासी है। दोनों को जिला अस्पताल बालाघाट में भर्ती किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार महेंद्र कुमरे अपने परिवार के साथ खेती किसानी करते हैं। 9 अप्रैल को सुबह 9:00 बजे महेंद्र कुमरे अपने भतीजे अर्जुन कुमरे के साथ मोटरसाइकिल में सामान लेकर ग्राम भिड़ी तुरकर बिसेन के घर आए थे और सामान देने के बाद दोनों चाचा भतीजे मोटरसाइकिल में भिड़ी से अपने गांव फतेहपुर जा रहे थे। भिड़ी से डोरा की ओर आते समय भिड़ी और दलवाड़ा के बीच डोरा की ओर से तेज रफ्तार से आ रहा है ट्रक ने मोटरसाइकिल को ठोस मार दिया। ट्रक की जबरदस्त ठोकर से मोटरसाइकिल में सवार महेंद्र कुमरे और उसका भतीजा अर्जुन कुमरे दोनों घायल हो गए। हालांकि इस दुर्घटना में महेंद्र कुमरे गंभीर रूप से घायल और बेहोश हो गया था। दोनों घायल को परसवाड़ा के अस्पताल में भर्ती किया गया था ।जहां से प्राथमिक उपचार के बाद महेंद्र कुमरे और उसके भतीजे। अर्जुन कुमरे को जिला अस्पताल बालाघाट रेफर किया गया है। जहां पर महेंद्र कुमरे की हालत गंभीर बताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here