5 भारतीय खिलाड़ी जिन्हें पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में मिली जगह, दो चैंपियंस ट्रॉफी में भी थे

0

बीसीसीआई ने नया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट जारी कर दिया है। 2024-25 के लिए 34 खिलाड़ियों की बीसीसीआई की तरफ से कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है। 34 नामों को चार ग्रेड में बांटा गया है। इनकी सैलरी एक करोड़ से 7 करोड़ तक है। 34 खिलाड़ियों में 5 ऐसे नाम शामिल हैं जिन्हें बीसीसीआई ने पहली बार सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में जगह दी है। ये सभी खिलाड़ी ग्रेड सी में हैं और इनकी सैलरी एक करोड़ रुपये है। हम आपको इन सभी के नाम बताते हैं।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा को बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में शामिल कर लिया गया है। उन्होंने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली टीम में भी हर्षित शामिल थे। भारत के लिए 17 विकेट वह इंटरनेशनल क्रिकेट में ले चुके हैं।

आईपीएल 2025 में नीतीश कुमार रेड्डी अब तक फेल रहे हैं लेकिन मेलबर्न में उनके नाम टेस्ट शतक है। टी20 में भी भारत के लिए विस्फोटक बैटिंग कर चुके हैं। गेंदबाजी में भी नीतीश के नाम 8 विकेट हैं। वह सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में पहली बार आए हैं

गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद वरुण चक्रवर्ती की टीम इंडिया में वापसी हुई। वह आते ही छा गए। टी20 में तहलका मचाने के बाद वनडे में उनका डेब्यू हुआ। वरुण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी थे।

तेज गेंदबाज आकाश दीप भी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट का हिस्सा हैं। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वह भारत के प्रमुख गेंदबाज थे। पिछले साल इंग्लैंड के खिलाफ आकाश दीप का टेस्ट डेब्यू हुआ था। उनके पास दोनों की दोनों ही तरफ स्विंग करवाने की क्षमता है और इंग्लैंड दौरे पर भी जा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here