अजित कुमार तमिल फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार्स में से एक हैं। अजित ने 1990 में फिल्म ‘एन वीडू एन कनावर’ से अपनी शुरुआत की थी। अपने टार्म के साथ अजित दर्शकों को लुभाने में सफल रहे हैं और उन्होंने एक बड़ा फैनबेस बनाया है, जिसमें खासतौर से महिलाएं और युवा शामिल हैं। अपनी हर सफल फिल्म के साथ अजित भारत में सबसे अधिक भुगतान पाने वाले एक्टर्स में से एक हैं।
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, अजित कुमार प्रति फिल्म 105 करोड़ रुपये से 165 करोड़ रुपये के बीच चार्ज करते हैं। एक महान एक्टर होने के अलावा, अजित एक प्रोफेशनल कार रेसर भी हैं। एक्टर को कारों का बहुत शौक है। अजित शानदार लाइफस्टाइल जीते हैं और उनके पास लग्जरी कारों का एक बड़ा कलेक्शन है। एक्टर की कुल नेटवर्थ भी करोड़ों में है।
अजित कुमार इतनी लेते हैं फीस
तमिल सिनेमा के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक अजित कुमार चेन्नई के तिरुवनमियुर में एक आलीशान घर के मालिक हैं। नो ब्रोकर टाइम्स के अनुसार, बंगले जैसे घर की कीमत 12 से 15 करोड़ रुपये है। समंदर किनारे बने अजित के बंगले में स्विमिंग पूल और हाई-टेक जिम है। वह अपनी पत्नी शालिनी और अपने दो बच्चों अनुष्का और आद्विक के साथ आलीशान बंगले में रहते हैं।