टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। टीवी का उनका सफर अब पंजाबी फिल्मों तक पहुंच गया है और वो बॉलीवुड में भी कदम रखने के लिए कमर कस रही हैं। वो अक्सर बॉयफ्रेंड अली गोनी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने हाल ही में इस पर बात की और धर्म के आधार पर उन्हें ट्रोल करने वालों को भी करारा जवाब दिया है।
Jasmine Bhasin ने ‘स्क्रीन’ के ‘डियर मी…’ के नए एपिसोड में खुलकर बात की। बताया कि उन्होंने और अली गोनी ने ‘बिग बॉस 14’ से पहले ही अलग होने का फैसला कर लिया था। वो कहती हैं, ‘अली और मैं दोस्त के तौर पर मिले थे, फिर बिग बॉस हुआ। मैं शो में जा रही थी और उससे पहले हमने डिस्कस किया था कि साथ रहना हमारे लिए कोई ऑप्शन नहीं है। फिर वो शो में आया और कहा- चलो एक बार कोशिश करते हैं। हम हमेशा से प्यार में थे, बस हम इनकार में थे और उस समय इसके लिए तैयार भी नहीं थे।’
ब्रेक में हुआ एहसास, मौका देना चाहिए
उन्होंने आगे कहा, ‘हम बहुत अच्छे दोस्त थे। एक-दूसरे की कंपनी इंजॉय करते थे। बाद में हमने फैसला किया कि कुछ दूरी बनाए रखना जरूरी है, ताकि हम लाइफ में आगे बढ़ सकें। अगर हमें ये क्लैरिटी थी कि हम दोनो पार्टनर नहीं हो सकते, साथ में फ्यूचर नहीं देख सकते तो एक-दूसरे को चोट पहुंचाने, रिश्ते में आने और इसे टॉक्सिक बनाने का क्या मतलब था? सबसे अच्छे दोस्त बनना बेहतर था। आखिरकार ये इमोशंस हैं। इसलिए अगर कोई आपके आसपास है तो हमेशा आगे बढ़ना मुश्किल हो जाता है। उस ब्रेक में उसे एहसास हुआ कि वे हमें एक मौका देना चाहता है और मैं हमेशा इसके साथ ठीक थी।’